Pyar Aur Mohabbat Ka
सीकायत है ना कुछ तुमसे गीला है
बिछड़ना तो मुक़दार मेउब लिखा है
बतौ क्या ज़रा सी ज़िद की खातिर
मैं यूयेसेस से और वो मुझ से जुड़ा है
प्यार और मोहब्बत का
इतना ही फसाना है
प्यार और मोहब्बत का
इतना ही फसाना है
प्यार और मोहब्बत का
प्यार और मोहब्बत का
इतना ही फसाना है
एक तरफ है तन्हाई तन्हाई
एक तरफ है तन्हाई
एक तरफ जमाना है
प्यार और मोहब्बत का
इतना ही फसाना है
उमर बार मुझे यू ही
घूम का बोझ उठना है
उमर बार मुझे यू ही
घूम का बोझ उठना है
उमर बार मुझे यू ही
उमर बार मुझे यू ही
घूम का बोझ उठना है
दिल पे जखम खाना है खाना है
दिल पे जखम खाना है
और मुस्कुराना है
प्यार और मोहब्बत का
इतना ही फसाना है
अपने होतो की एक हसी रख दो
मेरे कमरे मे रोशनी रख दो
मुझको मजबूरिया से गेरा है
तुम मेरा नाम मतलबी रख दो
देख कर इन आँखो को
मस्त हो गये हम भी
देख कर इन आँखो को
मस्त हो गये हम भी
देख कर इन आँखो को
देख कर इन आँखो को
मस्त हो गये हम भी
ये तुम्हारी आँके है, आँखे है
ये तुम्हारी आँके है
या शराब खाना है
प्यार और मोहब्बत का
इतना ही फसाना है
वो है दिल में धड़कन हूँ
वो घटा सावन मैं हूँ
वो है दिल में धड़कन हूँ
वो घटा सावन मैं हूँ
वो है दिल में धड़कन हूँ
वो है दिल में धड़कन हूँ
वो घटा सावन मैं हूँ
मई हू उसके दिल की सायरी, सायरी
मई हू उसके दिल की सायरी
वो मेरा अफ़साना है
प्यार और मोहब्बत का
इतना ही फसाना है
मोहब्बत जब सकुने जिंदगी
बर्बाद करती है तो
लब खामोश रहते है
नज़र फरियाद करती है
जिगर रहे वफ़ा में नक्श
ऐसे चुराहे है
की दुनिया देखती है और
हुमको याद करती है
हाए इश्स मोहब्बत का
राज कोई क्या जाने
हाए इश्स मोहब्बत का
राज कोई क्या जाने
हाए इश्स मोहब्बत का
हाए इश्स मोहब्बत का
राज कोई क्या जाने
जिसने घूम उठाए है, उठाए है
जिसने घूम उठाए है
उसने राज जाना है
प्यार और मोहब्बत का
इतना ही फसाना है
प्यार और मोहब्बत का
प्यार और मोहब्बत का
इतना ही फसाना है
एक तरफ है तन्हाई तन्हाई
एक तरफ है तन्हाई
एक तरफ जमाना है
प्यार और मोहब्बत का
इतना ही फसाना है.