रोमेंटिक [Mashup]

Amitabh Bhattacharya, Javed Akhtar, Mithoon, Pritam

लव मी थोड़ा औ
लव मी थोड़ा हो औ
लव मी थोड़ा वो वो वो औ
थोड़ा और
हैंगओवर तेरी बातों का
न होना था क्यूँ हो गया
के तूने तूने क्या किया
हो औ औ औ औ औ औ औ औ
तुम्हे अपना बनाने का जूनून सरपे है कबसे है
मुझे आदत बनालो इक बुरी कहना ये तुमसे है
खामोशियाँ रखती हैं अपनी भी एक जुबां
ख़ामोशी को चुपके से सब कह जाने दो
ओफ्फो ओ क्यूंकि तुम ही हो
ओफ्फो ओ हर किसी को
ओफ्फो ओ अब तुम ही हो
मेरी आशिकी अब तुम ही हो
हा आ आ आ आ आ

किसी रोज़ बारिश जो आये
समझ लेना बूँदों में मैं हूँ
सुबह धूप तुमको सताए
समझ लेना किरणो में मैं हूँ
मैं बस तेरा बनूँ बिन तेरे ना रहूँ
मैंने तो मांगी है ये दुआ
दिल है ये सोचता फिर भी नहीं पता
किस हक़ से कहूं बता
तेरी गलियां गलियां तेरी गलियां
हो अंबरसरिया
तेरी गलियां गलियां तेरी गलियां
तेनु हक्का नाल दी करा
तेरी गलियां गलियां तेरी गलियां
मुझको भावे गलियां तेरी गलियां
तेरी गलियां गलियां तेरी गलियां
यूं ही तड़पावे गलिया तेरी गलियां

जेदु अम्ब्रा बरस्या पानी मिटटी दी खुशबु आये
शाम वही काम वही तेरे बिना ओ सनम
नींद नहीं चैन नहीं तेरे बिना ओ सनम
शाम वही काम वही तेरे बिना ओ सनम
नींद नहीं चैन नहीं तेरे बिना ओ सनम
तेरी मेरी मेरी तेरी एक जिंदड़ी एक जिंदड़ी व्हॉट तो डू
बड़ी कम्बख्त है तू हबीबी मस्त है तू
हाय झूमूँ मैं नाचूँ मैं गाऊं के लिखूं
तेरे लिए मैं क्या करूं
बड़ी ही सख्त है तू हबीबी मस्त है तू
तेरे करीब जो होने लगा हूँ
तो टूटे सरे भरम रे
सनम रे सनम रे (सनम रे)
तेरे और मेरे मिलने का मौसम आया है
करम रे करम रे (करम रे) तेरा मुझपे करम हुआ रे
हो हो होहो हो हो हो हो होहो हो हो वो वो
हो हो होहो हो हो हो हो होहो हो हो

Wissenswertes über das Lied रोमेंटिक [Mashup] von Sonu Nigam

Wer hat das Lied “रोमेंटिक [Mashup]” von Sonu Nigam komponiert?
Das Lied “रोमेंटिक [Mashup]” von Sonu Nigam wurde von Amitabh Bhattacharya, Javed Akhtar, Mithoon, Pritam komponiert.

Beliebteste Lieder von Sonu Nigam

Andere Künstler von Pop