Sandese Aate Hai [Lo-Fi Remix]

ANU MALIK, JAVED AKHTAR

हो हो हो हो हो हो हो हो हो
हो हो हो हो हो हो हो हो हो

संदेसे आते हैं
हमें तड़पाते हैं
वो चिट्ठी आती है
वो पूछे जाती है
के घर कब आओगे
के घर कब आओगे
लिखो कब आओगे
के तुम बिन ये घर
सूना सूना है

संदेसे आते हैं
हमें तड़पाते हैं
वो चिट्ठी आती है
वो पूछे जाती है
के घर कब आओगे
के घर कब आओगे
लिखो कब आओगे
के तुम बिन ये घर
सूना सूना है

किसी दिलवाली ने
किसी मतवाली ने
हमें खत लिखा है
ये हमसे पूछा है

किसी की साँसों ने
किसी की धड़कन ने
किसी की चूड़ी ने
किसी के कंगन ने

किसी के कजरे ने
किसी के गजरे ने
महकती सुबहों ने
मचलती शामों ने

अकेली रातों में
अधूरी बातों ने
तरसती बाहों ने और पूछा है
तरसी निगाहों ने
के घर कब आओगे
के घर कब आओगे
लिखो कब आओगे
के तुम बिन ये
दिल सूना सूना है

संदेसे आते हैं
हमें तड़पाते हैं
वो चिट्ठी आती है
वो पूछे जाती है

के घर कब आओगे
के घर कब आओगे
लिखो कब आओगे

के तुम बिन ये घर
सूना सूना है

आ आ आ आ आ आ आ आ

ऐ गुजरने वाली हवा बता
मेरा इतना काम करेगी क्या
मेरे गाँव जा
मेरे दोस्तों को सलाम दे

मेरे गाँव में है जो वो गली
जहाँ रहती है मेरी दिलरुबा
उसे मेरे प्यार का जाम दे
उसे मेरे प्यार का जाम दे

वहीं थोड़ी दूर है घर मेरा
मेरे घर में है मेरी बूढ़ी माँ
मेरी माँ के पैरों को छूँ के
तू उसे उसके बेटे का नाम दे

ऐ गुजरनेवाली हवा ज़रा
मेरे दोस्तों मेरी दिलरुबा
मेरी माँ को मेरा पयाम दे
उन्हें जा के तू ये पयाम दे

मैं वापस आऊंगा
मैं वापस आऊंगा
फिर अपने गाँव में
उसी की छांव में
के माँ के आँचल से

गाँव की पीपल से
किसी के काजल से
किया जो वादा था
वो निभाऊंगा

मैं एक दिन आऊंगा
में एक दिन आऊंगा
में एक दिन आऊंगा
में एक दिन आऊंगा

Wissenswertes über das Lied Sandese Aate Hai [Lo-Fi Remix] von Sonu Nigam

Wer hat das Lied “Sandese Aate Hai [Lo-Fi Remix]” von Sonu Nigam komponiert?
Das Lied “Sandese Aate Hai [Lo-Fi Remix]” von Sonu Nigam wurde von ANU MALIK, JAVED AKHTAR komponiert.

Beliebteste Lieder von Sonu Nigam

Andere Künstler von Pop