Dur Se Darshan

Danish Sabri

निगाहों ने तेरी क्या, magic किया (हाय)
तेरा नाम ले-ले के, धड़के जीया

पतली कमर, तिरछी नज़र किस पे केहेर डालेगी
दिल तो ले लिया हैं अब क्या जान सारी मारेगी?

थोड़ी बदनाम हूँ मैं, महकी सी शाम हूँ मैं
चाहें मुझे जहाँ ले जा, आज तेरे नाम हूँ मैं
बड़ी लाजवाब हूँ मैं, शायरों का ख़्वाब हूँ मैं
मुझको संभाल ज़रा, छलकती शराब हूँ मैं
बे-मौत पड़ेगा मरना, touch करने की कोशिश ना कर ना
बस दूर से दर्शन कर प्यारे, तू हाथ ना मुझ को लगा रे
हुए मजनू यहां देखों सारे, तू हाथ ना मुझ को लगा रे
बस दूर से दर्शन कर प्यारे, तू हाथ ना मुझ को लगा रे
हुए मजनू यहां देखों सारे, तू हाथ ना मुझ को लगा रे

अम्मा कसम तेरे लिए दौड़ा-दौड़ा आऊंगा
शादी वास्ते मैं तेरे घर पे घोड़ा लाऊंगा
देख ले ना तेरे लिए लाल जोड़ा लाऊंगा
दुल्हा मैं बनूंगा, दुल्हन तुझे बनाऊंगा

आ पास, आ राजा, प्यास ना बढ़ा राजा
तेरे लिए सज-धज के आई हूँ मैं
कोई इधर खींचे, कोई उधर खींचे
तोफा जवानी का लाई हूँ मैं
अखियों से तू दिल में उतर ना
Touch कर ने की कोशिश ना कर ना
एक बात तुम को समझा ही देते हैं
बस दूर से, बस दूर से दर्शन कर प्यारे, तू हाथ ना मुझ को लगा रे
यहां शादी-शुदा भी कवारें, तू हाथ ना मुझ को लगा रे

बस दूर से दर्शन कर प्यारे, तू हाथ ना इस को लगा रे
यहां शादी-शुदा भी कवारें, तू हाथ ना इस को लगा रे

Wissenswertes über das Lied Dur Se Darshan von Sunidhi Chauhan

Wer hat das Lied “Dur Se Darshan” von Sunidhi Chauhan komponiert?
Das Lied “Dur Se Darshan” von Sunidhi Chauhan wurde von Danish Sabri komponiert.

Beliebteste Lieder von Sunidhi Chauhan

Andere Künstler von Indie rock