Thenge Se
सैययान ने प्यार माँगा
दिल का करार माँगा
सौतन को नकदी दी
हुंसे उधर माँगा
चोर की दाढ़ी थी
दाढ़ी में टिंका था
सैययान बेदर्दी तो
घोड़े सा हिनका था
पकड़ी कलाई थी
अँखियाँ दबाई थी
सैययान मियाँ हमरे लगते थे
भेंगे से, भेंगे से
भेंगे, भेंगे, भेंगे से
मैं बोली ठेंगे से
मैं बोली ठेंगे से
मैं बोली ठेंगे से
मैं बोली ठेंगे से
मैं बोली ठेंगे से
मैं बोली ठेंगे से
सैययान ने हाथ माँगा
दो पल का साथ माँगा
हम थोड़े शरमाये
कुछ ऐसा रात माँगा
देखा में भोले थे
पर मॅन के डोले थे
यह म्य्हेल-ए-आज़म हो
तो हम भी शोले थे
उनने जो च्छेदा था
हुँने खदेड़ा था
चिपकी थी उनकी नज़रें हुमरे
लहंगे से, लहंगे से
लहंगे, लहंगे, लहंगे से
मैं बोली ठेंगे से
मैं बोली ठेंगे से
मैं बोली ठेंगे से
मैं बोली ठेंगे से
मैं बोली ठेंगे से
मैं बोली ठेंगे से
बेगम से हुँने जो
थोड़ा सा प्यार माँगा
बदले में बेगम ने
मीना बेज़ार माँगा
सोने का बाला हो
मोतियाँ की माला हो
हीरे की झून्नी हो
चाँदी का झाला हो
तारे दुपट्टे पे
सब कुछ था बट्टे पे
यूँ शौक बेगम बोला के थे
महँगे से, महँगे से
महँगे, महँगे, महँगे से
मैं बोला ठेंगे से
मैं बोला ठेंगे से
मैं बोला ठेंगे से
मैं बोला ठेंगे से
मैं बोला ठेंगे से
मैं बोला ठेंगे से