Restart [Rap 'N' Folk]
एक बारी में खेल देखा
फेल कर गई मारा मारी
पासा फेंक माथा टेका
हारा फिर भी दूजी बारी
इत्तों बारी माथा मारी
मैं कर ली पूरी तैयारी
तिजि बारी सब पे भारी
सीधा मैंने बाजी मारी
फिर से करना सीखा
फिर से करना होगा
छोटी सी बत्ती के नीचे
पुस्तक लेके धरना होगा
ना नसीबों की
बातें न गरीबों की
राजा रंक सारे हारे
वाट लगी उम्मीदों की
उम्मीदों पे पानी फिरते देखा
अपनी आंखों से
गिरते पानी के दरिया से
भिड़ गए लड़ गए रातों से
तापू देंगे ताप
अपने चप्पू अपने हाथ
करते मरते कर डालेंगे
फिर से एक शुरुआत
Restart हो
Restart हो
Restart हो
Restart हो
Restart हो
Restart हो
Restart हो
Restart हो
Restart हो
Restart restart restart restart कर ना यार
खेल चालू करते ही
जब मरता मेरा मारियो
खटका ताबा फिर से चालू
करता दूजी पारी को
जिंदगी की पारी जारी
पारी मैंने हारी क्यों
इतना जीता जब जीवन में
एक दिन मुझपे भारी क्यों
पूरी तयारी की
गरारी पलटूं मैं अपनी ये दसा
सीखा जब हारा और हंसा
हे
गीर-पड़ के चालू फिर से
जीरो से घासा
जीरो के तीरों को कसा
मैं ना लकीरों में फंसा
हे
अपना कोई चीनी नहीं है
रुखने का सीन ही नहीं है
आंसुओं में चीनी नहीं है
अपनी पीड़ा पीनी नहीं है
किस्मत को बोलूं आजा करले
दो-दो हाथ
जीतेजी वो जीतेगा जो
सीखेगा ये आर्ट
जो मिला उसकी को किस्मत समझा
थॉट बड़ा ये गन्दा बे
जो मिला उसकी को किस्मत समझा
थॉट बड़ा ये गन्दा बे
जो लड़ा नहीं वो हार गया
तू जान लगा के लड़ना बे
लडना बे लडना बे
लडना बे अब्बे लडना बे
कनपट्टी खुजा क बीती रात
रास्ता न देखे कोई आज
बत्ती जला ,रात बगा पासा पलट दे
Board उलट दे फिर बाजी ले अपने हाथ
Restart restart restart restart
Restart restart restart restart (अरे जोर के बोल यार )
Restart restart restart restart (जोर के बोलो )
Restart restart restart restart (हिम्मत से करो )
Restart restart restart restart (जीरो से करो restart )
Restart restart restart restart ( अरे करो न यार )
Restart restart