Ek Haseen Ladki

Anand Bakshi

कौन है क्या खबर
खूब है वह मगर
एक हसीन लड़की
मुझपे मरती है
दिल की गलियों से छुप
छुप के गुज़रती है

कौन है क्या खबर
खूब है वह मगर
एक हसीन लड़की
मुझपे मरती है
दिल की गलियों से छुप
छुप के गुज़रती है

दूर कैसे हो हीरांगी मेरी
दूर कैसे हो हीरांगी मेरी
बन गयी है वह दीवानगी मेरी
उस क़यामत का मैं
नाम तोह पूछूँ
रोक लूँ रास्ता
पैगाम तोह पूछूँ

रह गया मैं मगर
थाम के यह जिगर
एक हसीन लड़की
मुझपे मरती है
दिल की गलियों से छुप
छुप के गुज़रती है

उस की नज़रो से
दो घुट मैं पी लू
उस की नज़रो से
दो घुट मैं पी लू
एक ही पल मैं सो साल मैं जीलु
खाब ये मेरा कभी टूट न जये
वो कही मुझ से रूठ न जाये

वो मेरी हमसफ़र
किनके घर
एक हसीन लड़की
मुझपे मरती है
दिल की गलियों से छुप
छुप के गुज़रती है

दूर से कोई तस्वीर लगती है
दूर से कोई तस्वीर लगती है
वह मुझे मेरी तक़दीर लगती है
सोचता हूँ यह दिल्लगी न हो
वह हसीं तोह है
मुझ पर हँसी न हो
बस यहीं सोच कर
मैं जागा रात भर
एक हसीन लड़की
मुझपे मरती है
दिल की गलियों से छुप
छुप के गुज़रती है

कौन है क्या खबर
खूब है वह मगर
एक हसीन लड़की मुझपे मरती है
दिल की गलियों से छुप
छुप के गुज़रती है.

Wissenswertes über das Lied Ek Haseen Ladki von Udit Narayan

Wer hat das Lied “Ek Haseen Ladki” von Udit Narayan komponiert?
Das Lied “Ek Haseen Ladki” von Udit Narayan wurde von Anand Bakshi komponiert.

Beliebteste Lieder von Udit Narayan

Andere Künstler von Indie rock