Kangana Kunware Kangana

UDIT NARAYAN

कंगना कुँवारे कंगना
सजाना पुकारे तेरा नाम
बिंदिया ये तेरी बिंदिया देखु
मैं सुबह-ो-शाम
कंगना कुँवारे कंगना
सजाना पुकारे तेरा नाम
बिंदिया ये तेरी बिंदिया देखु
मैं सुबह-ो-शाम
तेरे बिन मेरे दिन न
काटे न कटे मेरी रैना
अब तो कहीं भी
एक पल आये न चैन
कंगना कुँवारे कंगना
सजाना पुकारे तेरा नाम
बिंदिया यह तेरी बिंदिया देखु
मैं सुबह-ो-शाम

मेहँदी लगाउंगी मैं तो तेरे प्यार की
खुशबू लुटाउंगी तुझपे बहार की
मेहँदी लगाउंगी मैं तो तेरे प्यार की
खुशबू लुटाउंगी तुझपे बहार की
बन जाऊ मैं तेरा गजरा देखके
तुझको हँसे कजरा
बन जाऊ मैं तेरा गजरा देखके
तुझको हँसे कजरा
मेरा मैं ये काहे तेरे
तन्न का बनु मैं गहना
तेरे बिन मेरे दिन न
काटे न कटे मेरी रैना
बिंदिया ये तेरी बिंदिया देखु
मैं सुबह-ो-शाम
कंगना कुँवारे कंगना
सजाना पुकारे तेरा नाम

लिपटा रहूँगा मैं तो तेरे अंग से
रंग चुराऊँगा गोरी तेरे रंग से
लिपटा रहूँगा मैं तो तेरे अंग से
रंग चुराऊँगा गोरी तेरे रंग से
सुन तो ज़रा क्या कहे झुमका
दिल धड़काये तेरा ठुमका
सुन तो ज़रा क्या कहे झुमका
दिल धड़काये तेरा ठुमका
तेरी राह निहारे सदा
अब तो मेरे नैना
अब तो कहीं भी
एक पल आये न चैन
कंगना कुँवारे कंगना
सजाना पुकारे तेरा नाम
हो बिंदिया ये तेरी बिंदिया
देखो मैं सुबह-ो-शाम

सैया तेरी याद में
ज़िन्दगी गुज़ार दूँ
तेरी तस्वीर मैं
आँखों में उतार लूँ
सैया तेरी याद में
ज़िन्दगी गुज़ार दूँ
तेरी तस्वीर मैं
आँखों में उतार लूँ
तेरे लिए हैं मेरा जीवन
जल्दी से मुझको बिना दुल्हन
तेरे लिए हैं मेरा जीवन
जल्दी से मुझको बिना दुल्हन
अब होके जुदा तुझसे
मुझको नहीं रहना
तेरे बिन मेरे दिन
न काटे न कटे मेरी रैना
बिंदिया यह तेरी बिंदिया देखु
मैं सुबह-ो-शाम
कंगना कुँवारे कंगना
सजाना पुकारे तेरा नाम
अब तो कहीं भी
एक पल आये न चैन
तेरे बिन मेरे दिन
न काटे न कटे मेरी रैना

Wissenswertes über das Lied Kangana Kunware Kangana von Udit Narayan

Wann wurde das Lied “Kangana Kunware Kangana” von Udit Narayan veröffentlicht?
Das Lied Kangana Kunware Kangana wurde im Jahr 1991, auf dem Album “Kangana Kunware Kangana” veröffentlicht.
Wer hat das Lied “Kangana Kunware Kangana” von Udit Narayan komponiert?
Das Lied “Kangana Kunware Kangana” von Udit Narayan wurde von UDIT NARAYAN komponiert.

Beliebteste Lieder von Udit Narayan

Andere Künstler von Indie rock