Na Woh Inkar Karti Hai

Anu Malik, Fazli Nida

न वो इन्कार करती है
न वो इक़रार करती है
न वो इन्कार करती है
न वो इक़रार करती है
हमें फिर भी यकीन है
वो हमी से प्यार करती है
न वो इन्कार करती है
न वो इक़रार करती है

न वो इन्कार करता है
न वो इक़रार कराता है
न वो इन्कार करता है
न वो इक़रार कराता है
हमें फिर भी यकीन है
वो हमी से प्यार करता है
न वो इन्कार करता है
न वो इक़रार करता है

अजब लड़की वह जब मिलती
यूं रह जाती है शर्माके
अजब लड़की वह जब मिलती
यूं रह जाती है शर्माके
कभी बालों के पीछे
मुँह छुपा लेती है घबराके
अजब लडक़ा है रस्ते से
गुजर जाता है टकराके
मजा आता है उसको यूं ही
मेरे दिल को तडपाके
जलाने को मुझे औरों से
आँखें चार करता है
न वो इन्कार करता है
न वो इक़रार करता है
हमें फिर भी यकीन है
वो हमी से प्यार करता है
न वो इन्कार करती है
न वो इक़रार करती है

जो देखो तोह बड़ी मासूम
बिलकुल अजनबी है वह
जो देखो तोह बड़ी मासूम
बिलकुल अजनबी है वह
मगर जब मैं नहीं होता
तोह मुझको सोचती है वह
वो छुप छुपके
मुझिको देखता है रोजाना
मगर जब सामने आता है
बन जाता है अनजाना
बिना मेरी इजाजत वो
मेरा दीदार कराती है
न वो इन्कार करती है
न वो इक़रार करती है
हमें फिर भी यकीन है
वो हमी से प्यार करती है
न वो इन्कार करता है
न वो इक़रार करता है
हमें फिर भी यकीन है
वो हमी से प्यार करता है

Wissenswertes über das Lied Na Woh Inkar Karti Hai von Udit Narayan

Wer hat das Lied “Na Woh Inkar Karti Hai” von Udit Narayan komponiert?
Das Lied “Na Woh Inkar Karti Hai” von Udit Narayan wurde von Anu Malik, Fazli Nida komponiert.

Beliebteste Lieder von Udit Narayan

Andere Künstler von Indie rock