Tum Mere Ho

Majrooh Sultanpuri

ओ यारा…दिलदारा
जब से देखा तुम को यारा
धड़कन बोली दिल पुकारा

जब से देखा तुम को यारा
धड़कन बोली दिल पुकारा
तुम मेरे हो
सदियों से मेरे हो
जब से देखा तुम को यारा
धड़कन बोली दिल पुकारा
तुम मेरे हो
सदियों से मेरे हो

जब से देखा तुम को यारा
धड़कन बोली दिल पुकारा
आ आ आ

यारी में कौन क्या है
यार क्या जाने
क्या है कुटुम क़बीला
यह प्यार क्या जाने
यारी में कौन क्या है
यार क्या जाने
क्या है कुटुम क़बीला
यह प्यार क्या जाने
अब तो चला मैं राह तुम्हारी
जो भी दिखे चाह तुम्हारी
बस्ती सुन ले ओ जंगल सुनले
बस्ती सुन ले ओ जंगल सुनले
यह सदा हमारी
तुम मेरे हो
सदियों से मेरे हो

जब से देखा तुम को यारा
धड़कन बोली दिल पुकारा

बंधन सारे लाज शर्म के
वार दिए हैं तुमरे क़दम पे
बंधन सारे लाज शर्म के
वार दिए हैं तुमरे क़दम पे
तुम को चाहा
आगे न पूछे अब कोई हम से
एक मैं ही सजना बोल रही न तुम से
आज तो मेरा अंग अंग बोले रे क़सम से
तुम मेरे हो
सदियों से मेरे हो

जब से देखा तुम को यारा
धड़कन बोली दिल पुकारा

आजा के आज तूफ़ान हम उठेंगे
हम आज हर सितम की दीवार ढाएँगे
चाहे अगन ही बरसे सजना
आ के रहूँगी तुमरे अँगना
इस के आगे उसके आगे
इस के आगे उसके आगे
खुल के है यह कहना
तुम मेरे हो
सदियों से मेरे हो

जब से देखा तुम को यारा
धड़कन बोली दिल पुकारा

Wissenswertes über das Lied Tum Mere Ho von Udit Narayan

Wer hat das Lied “Tum Mere Ho” von Udit Narayan komponiert?
Das Lied “Tum Mere Ho” von Udit Narayan wurde von Majrooh Sultanpuri komponiert.

Beliebteste Lieder von Udit Narayan

Andere Künstler von Indie rock