Chanda Mama Se Pyara Mera Mama Happy

Laxmikant-Pyarelal, Varma Malik

कुछ भी कहेगा तोह
अभी नहीं जाऊंगी
कही नहीं जाऊंगी
कभी नहीं जाऊंगी हो
चंदा मामा से
प्यारा मेरा मामा
मेरी आँखों का
तारा मेरा मामा
ओ चंदा मामा से
चंदा मामा से
प्यारा मेरा मामा
मेरी आँखों का
तारा मेरा मामा
ओ चंदा मामा से

आओ आज बनेंगे मिलके
हम दोनों हमजोली
आओ आज बनेंगे मिलके
हम दोनों हमजोली
तुम ढूँढो मै
छुप छुप जाऊँ
छुप छुप जाऊँ
खेले आँख मिचौली
ओ कहना मानेगा मानेगा मानेगा
कहना मानेगा प्यारा मेरा मामा
मेरी आँखों का तारा मेरा मामा
ओ चँदा मामा से
चँदा मामा से
प्यारा मेरा मामा
मेरी आँखों का
तारा मेरा मामा

ना तो माँ की मिली है ममता
ना बापू का साया

ना तो माँ की मिली है ममता
ना बापू का साया
तेरी गोद में आ बैठी हु
देख के ठंडी छाया
मेरा जीवन सहारा मेरा जीवन
सहारा मेरा जीवन सहारा
मेरा मामा
मेरी आँखों का
तारा मेरा मामा
ओ चँदा मामा से
चँदा मामा से
प्यारा मेरा मामा
मेरी आँखों का
तारा मेरा मामा

जाओ अब तुम अपने घर जाओ
हम्म देखो मुन्नी बचे ज़्यादा शरारत नहीं करते
जाओ, नहीं जाऊंगी
देखो रात बहोत हो चुकी है
मै कहता हु जाओ
नहीं जाऊंगी
नहीं जाएगी, नहीं जाएगी
ठहर तो कैसे नहीं जाएगी
कैसे नहीं जाएग
पकड़ो माँ इसको

एक दिन दूल्हा राजा के
संग चार क़हर बुलाऊ
एक दिन दूल्हा राजा के
संग चार क़हर बुलाऊ
अपने हाथों से ही
मै डोली में तुझे बिठाऊ
उस दिन मुझको छोड़
के तू ऐसी दुनिया में जाये
हर एक लडकी जहाँ से
वापस लौट के फिर ना आये
रोता रहेगा बिचारा तेरा मामा
रोता रहेगा बिचारा तेरा मामा
ओ चँदा मामा से
चँदा मामा से
प्यारा मेरा मामा
मेरी आँखों का
तारा मेरा मामा
ओ चँदा मामा से

Wissenswertes über das Lied Chanda Mama Se Pyara Mera Mama Happy von Usha Mangeshkar

Wer hat das Lied “Chanda Mama Se Pyara Mera Mama Happy” von Usha Mangeshkar komponiert?
Das Lied “Chanda Mama Se Pyara Mera Mama Happy” von Usha Mangeshkar wurde von Laxmikant-Pyarelal, Varma Malik komponiert.

Beliebteste Lieder von Usha Mangeshkar

Andere Künstler von Film score