Saanjh

Utsavi Vipul Jha

सांझ को आना दिल लेते जाना
पूछ के बातें मेरी चुप्पी भगाना
सांझ को आना दिल लेते जाना
पूछ के बातें मेरी चुप्पी भगाना
सपनो सी आँखें और काँधे सिरहाना
पास आ जाने का यह है बहाना
पास आ जाने का यह बहाना दे रही हूँ
ओ ऐसी दिल में जगाई रातें सुलझी जाए
उलझे दिल की बातें
चादर बन के
रह जाओ तन पे
आओ दिल में
रह जाओ मेरे दिल में
ओ आओ दिल में, ओ आओ दिल में
सांझी सी नज़ारे दिल में सूरज जगाए
माँझे सी बाहें दिल को दूर ले जाए
सैर कराए और खूब रिझाए
दूरी के ख़याल से नींद ना आए
दूरी के ख़याल से नींद ना आए, ठहेर जाओ
ऐसी दिल में
जगाई रातें
सुलझी जाए
उलझे दिल की बातें
चादर बन के
रह जाओ तन पे
आओ दिल में
रह जाओ मेरे दिल में

बेकरारी मेरी, तुम्हारी
बेकरारी मेरी, तुम्हारी
बस चुपके, चुपके, चुपके, चुपके
धीरे, धीरे, धीरे, धीरे
बढ़ती जाए रुक ना पाए
ओ आओ दिल में, ओ आओ दिल में
सांझ को आना दिल खाली बैठा
खाना बनाना और बातें बनाना
पास जो आए तो दूर ना जाना
पास जो आए तो दूर ना जाना
आदत सी लग गयी यूँ ही चलना
आदत सी लग गयी यूँ ही चलना
ठहेर जाओ
आओ दिल में, ओ आओ दिल में

Andere Künstler von Indian pop music