Mere Mahadeva

Viruss

शंकर है शंकर है
सबसे भयंकर है
जो भी कुछ दुनिया में
सब तेरे दम पर है
मैं बना दास तेरा
कण कण में वास तेरा
दुनिया को भूल गया
बना जबसे ख़ास तेरा
ओ महादेवा मेरे महादेवा
ओ महादेवा मेरे महादेवा
ओ महादेवा मेरे महादेवा
ओ महादेवा मेरे महादेवा

भोला भंडारी है त्रिशूल धारी है
मस्तक पे चंदा और नंदी सवारी है
भोला भंडारी है त्रिशूल धारी है
मस्तक पे चंदा और नंदी सवारी है
डम डम डम डमरू बाजे
बम बम बम भोला नाचे
करते है तीनो लोक
तेरी ही सेवा
ओ महादेवा मेरे महादेवा
ओ महादेवा मेरे महादेवा
ओ महादेवा मेरे महादेवा
ओ महादेवा मेरे महादेवा

तेरी ही दृष्टि है तेरी कृपा भोले
कोई ना अपना है तेरे सिवा भोले
तेरी ही दृष्टि है तेरी कृपा भोले
कोई ना अपना है तेरे सिवा भोले
जहाँ जहाँ तेरा डेरा
बस वही मन लगे मेरा
जीने को लेता हूँ
भोले बस नाम तेरा
ओ महादेवा मेरे महादेवा
ओ महादेवा मेरे महादेवा
ओ महादेवा मेरे महादेवा
ओ महादेवा मेरे महादेवा

Andere Künstler von Drum'n'Bass