Aaj Bhi [Lofi Flip]

Vishal Mishra, Kaushal Kishore, Yash Anand

ना दर्द है
ना ग़म तेरे
ना इश्क़ है ना तेरी
वो चाहतें
हाँ खुश हूँ मैं
तेरे बिना
ना मुझमें बची कहीं
तेरी आदतें
है फिर क्यूँ आँखों में नमी
क्यूँ मैं रोता हूँ आज भी
क्या खलती तेरी है कमी
क्यूँ मैं रोता हूँ आज भी
है फिर क्यूँ आँखों में नमी
क्यूँ मैं रोता हूँ आज भी
क्या खलती तेरी है कमी

तुमने कहा था साथ जियेंगे
होंगे जुदा ना हम कभी
हाथ यह थामे चलती रहूँगी
वक़्त ये ले जाए कहीं
तुमने कहा था साथ जियेंगे
होंगे जुदा ना हम कभी
हाथ यह थामे चलती रहूँगी
वक़्त ये ले जाए कहीं
झूठी है ये सारी कसमें
सारे वादे प्यार के
दफ़न मैं उनको हूँ कर आया
जश्न में अपनी
हार के
तो फिर क्यूँ आँखों में नमी
क्यूँ मैं रोता हूँ आज भी
क्या खलती तेरी है कमी
क्यूँ मैं रोता हूँ आज भी
है फिर क्यूँ आँखों में नमी
क्यूँ मैं रोता हूँ आज भी
क्या खलती तेरी है कमी
जो मैं रोता हूँ आज भी

Wissenswertes über das Lied Aaj Bhi [Lofi Flip] von Vishal Mishra

Wer hat das Lied “Aaj Bhi [Lofi Flip]” von Vishal Mishra komponiert?
Das Lied “Aaj Bhi [Lofi Flip]” von Vishal Mishra wurde von Vishal Mishra, Kaushal Kishore, Yash Anand komponiert.

Beliebteste Lieder von Vishal Mishra

Andere Künstler von Film score