Door Aa Gaye [Lofi Flip]

Vishal Mishra, Dino James

हम्म मम्म

दिल भर जाता है, सोचूं जब भी बातें तेरी जाना
वो देखते रहना चेहरा तेरा, आँखों में खो जाना
क्या पागलपन था सोचना
वो ना जाएगी, आदत हूँ मैं ना मुझे
भूल पाएगी सजना दूर
आ गए
कितने दूर आ गए

चलते थे साथ में अब तू मेरे साथ नहीं
डेली तू जीतती थी पर बेटा आज नहीं
खोने का डर था तभी सब मैं सह रहा था
बोलना था काफी करने देती बात नहीं
हम हल्के थे तभी ये रिश्ता लगने लगा हैवी
मैं तो तड़पूंगा पर, तेरे को नहीं पता चलेगा कभी
मेरी आदत है तू जाते जाते जाएगी ये हैबिट
ऐसे माइंड गेम्स के लिए जेम्स नहीं था कभी रेडी
जब करे बातें शुरू, तेरी बातें फिजूल
पर साथ है गुरूर हल्का, ये सारी आधे कसूर
पर तेरी बातें हैं रूड, तेरे सांचे में हूँ पलता
ये साला खोने का डर, खुद ही खोदे कबर
मेरा लो फेस चले दिन रात
ये छोटे मोटे हर्डल आज होंगे ना कल
तू मुझे खोजे पर मैं ना मिलता

सजना दूर आ गए
कितने दूर आ गए

खोने को कुछ यादें हैं
पाने को है जहां
भले तू मेरे आगे है
देख पीछे नहीं मैं जान
तेरे लिए मैं बदला क्यों
पता ही ना चला
मन कहे साला बदला लूं
जा छोड़ा तुझे जा

सजना दूर आ गए कितने दूर आ गए कितने दूर आ गए (सजना दूर आ गए कितने दूर आ गए)

सजना दूर कितने दूर कितने दूर कितने दूर

Wissenswertes über das Lied Door Aa Gaye [Lofi Flip] von Vishal Mishra

Wer hat das Lied “Door Aa Gaye [Lofi Flip]” von Vishal Mishra komponiert?
Das Lied “Door Aa Gaye [Lofi Flip]” von Vishal Mishra wurde von Vishal Mishra, Dino James komponiert.

Beliebteste Lieder von Vishal Mishra

Andere Künstler von Film score