कैसे हुआ

Manoj Muntashir

हंसता रहता हूँ
तुझसे मिलकर क्यूँ आजकल
बदले बदले हैं
मेरे तेवर क्यूँ आजकल
आखें मेरी हर जगह
ढूंढे तुझे बेवजह
ये मैं हूँ या कोई और है
मेरी तरह
कैसे हुआ कैसे हुआ
तू इतना ज़रूरी कैसे हुआ
कैसे हुआ कैसे हुआ
तू इतना ज़रूरी कैसे हुआ

मैं बारिश की बोली
समझता नहीं था
हवाओं से मैं यूँ
उलझता नहीं था
है सीने में दिल भी
कहाँ थी मुझे ये खबर
कहीं पे हो रातें
कहीं पे सवेरा
आवारगी ही रही साथ मेरे
ठहर जा ठहर जा ये कहती है तेरी नज़र
क्या हाल हो गया है
ये मेरा
आखें मेरी हर जगह
ढूंढे तुझे बेवजह
ये मैं हूँ या कोई और है
मेरी तरह
आ आ हां आ आ
कैसे हुआ कैसे हुआ
तू इतना ज़रूरी कैसे हुआ
कैसे हुआ कैसे हुआ
तू इतना ज़रूरी कैसे हुआ
कैसे हुआ कैसे हुआ
तू इतना ज़रूरी कैसे हुआ
हम्म हम्म हम्म हम्म
हम्म हम्म हम्म हम्म

Wissenswertes über das Lied कैसे हुआ von Vishal Mishra

Wer hat das Lied “कैसे हुआ” von Vishal Mishra komponiert?
Das Lied “कैसे हुआ” von Vishal Mishra wurde von Manoj Muntashir komponiert.

Beliebteste Lieder von Vishal Mishra

Andere Künstler von Film score