Phir Se

Vishal Mishra

फिर से हवाओं में उड़े
फिर से
फिर से निगाहों से जुड़े
फिर से

फिर से मिल रही है
इन पहाड़ों से नदी
फिर से हो रही है सुबह
फिर से चाँद रोशन
और तारे भी हंसे
फिर से कह रही ये दुआ

फिर से इश्क़ हो रहा है हमको
फिर से
दिल ये खो रहा है मेरा
फिर से
हो रहे हैं फिर से लापता

फिर से इश्क़ हो रहा है हमको
फिर से
दिल ये खो रहा है मेरा
फिर से
हंस रहे हैं फिर से बेवजह

सीने की ये धक धकी
तुझसे है ये कह रही
तू थाम ले तू आ ज़रा

होंठों की ये कपकपी
बातों में हर कहीं
तेरा नाम ले तू आ ज़रा

जब से तुम मिले
तब से यूँ लगे
इक तू ही जीने की मेरी वजह

फिर से मिल रहे हैं
मंज़िल को रास्ते
फिर से बारिशों
में है मज़ा
फिर से चाँद रोशन
और तारे भी हसीं
फिर से कह रही है
ये दुआ

फिर से इश्क़ हो रहा है हमको
फिर से
दिल ये खो रहा है मेरा
फिर से
हो रहे हैं फिर से लापता

फिर से इश्क़ हो रहा है हमको
फिर से
दिल ये खो रहा है मेरा
फिर से
हस रहे हैं फिर से बेवजह

Beliebteste Lieder von Vishal Mishra

Andere Künstler von Film score