Woh Chaand Kahan Se Laogi [Lofi Flip]

MANOJ MUNTASHIR SHUKLA, VISHAL MISHRA

क्या क्या बातें

दिल तोड़ा तो क्यूँ तोड़ा इतना तो बता देती
कोई बहाना कर लेती कोई तो वजह देती
ना आ आ आ आ
हम्म दिल तोड़ा तो क्यूँ तोड़ा इतना तो बता देती
कोई बहाना कर लेती कोई तो वजह देती
जब याद तुम्हें मैं आऊंगा रातों में बहोट घबरावगी
क्या चीज़ गवा दी है तुमने ये सोच के सो ना पाओगी
क्या चीज़ गावा दी है तुमने ये सोच के सो ना पाओगी
जो चाँद तुम्हारा मेरा था वो चाँद कहाँ से लाओगी
क्या चीज़ गावा दी है तुमने यह सोच के सो ना पाओगी

क्या क्या बातें करती थी बाहों में खो के
तुम जो बिछड़े मर जाऊंगी मैं रो रो के (ए ए ए)
अ आ आ आ
औरों से तुम दोहराती हो जब ये बातें
याद आती हैं क्या मेरे संग गुज़री रातें
देखने वाले तुम्हें तो होंगे लाखो में
मेरे जैसा प्यार होगा किसकी आँखों में
चाहे जितनी कोशिश कर लो
किसी और की हो ना पाओगी
क्या चीज़ गवा दी है तुमने
ये सोच के सो ना पाओगी
क्या चीज़ गावा दी है तुमने
ये सोच के सो ना पाओगी
जो चाँद तुम्हारा मेरा था
वो चाँद कहाँ से लाओगी
क्या चीज़ गावा दी है तुमने
ये सोच के सो ना पाओगी

आसमान तेरा रोशनी को तरस जाएगा
चाँद ये लौट कर अब ना आएगा

जो चाँद तुम्हारा मेरा था
वो चाँद कहाँ से लाओगी
क्या चीज़ गवा दी है तुमने
यह सोच के सो ना पाओगी

बारीशों में छुप के जितना रोया हू मैं
तुमको भी उतना कभी रोना पड़ेगा
सिर्फ़ मेरा टूटना काफ़ी नही है
तुमको भी तो मुंतशीर होना पड़ेगा

Wissenswertes über das Lied Woh Chaand Kahan Se Laogi [Lofi Flip] von Vishal Mishra

Wer hat das Lied “Woh Chaand Kahan Se Laogi [Lofi Flip]” von Vishal Mishra komponiert?
Das Lied “Woh Chaand Kahan Se Laogi [Lofi Flip]” von Vishal Mishra wurde von MANOJ MUNTASHIR SHUKLA, VISHAL MISHRA komponiert.

Beliebteste Lieder von Vishal Mishra

Andere Künstler von Film score