Aaj Mile Hain

Kunaal Vermaa

तू हमेशा मेरे साथ में
आ रहा ज़िक्र में बात में
तू लकीरें नयी दे गया
हाथ दे के मेरे हाथ में
मेहरबानियों से तू मिला
अब तू लिखा साँसों में
ये हकदारियां मुझपे तेरी
जीना तेरे वास्ते
आज हँसे हैं आँखें भर के
आज जिए तुझपे मर के
आज किसी ने अपना है कहा
आज निगाहों से हो बातें
आज है होनी बरसातें
आज किसी ने अपना है कहा

मैं तेरे काबिल
था नहीं फिर भी हासिल
तू आ मुझमें दाखिल
तेरा शुक्रिया
ये तेरे आगे
दिल मेरी न माने
कह रहा तू क्या जाने
ये क्या हुआ
हैरानियों से भर दिए
लम्हें जो खाली से थे
आसानियों से जा मिले
तुझसे मेरे रास्ते
आज हँसे हैं आँखें भर के
आज जिए तुझपे मर के
आज किसी ने अपना है कहा
आज निगाहों से हो बातें
आज है होनी बरसातें
आज किसी ने अपना है कहा

हम पे भरोसा
है किया तो डरो न
साथ मेरे चलो न
फिर देखना
देखी न होगी
तूने पहले कभी भी
ऐसी शामें मैं दूंगा
आ साथिया
जितना मेरा उतना तेरा
रख ले मगर मुस्कुरा
सौदा नहीं ये भी बुरा
तू मिल गया सब मिला
आज हँसे हैं आँखें भर के
आज जिए तुझपे मर के
आज किसी ने अपना है कहा
आज निगाहों से हो बातें
आज है होनी बरसातें
आज किसी ने अपना है कहा

Wissenswertes über das Lied Aaj Mile Hain von Yasser Desai

Wer hat das Lied “Aaj Mile Hain” von Yasser Desai komponiert?
Das Lied “Aaj Mile Hain” von Yasser Desai wurde von Kunaal Vermaa komponiert.

Beliebteste Lieder von Yasser Desai

Andere Künstler von Film score