Janmo Janam

Shakeel Azmi

जन्मों-जनम का तुझसे रिश्ता मेरा
मरके भी होंगे ना हम तुझसे जुदा आ
पाने की तुझको की है हमने ख़ता
अब जो भी दुनिया चाहे देदे सज़ा आ
जन्मों-जनम का तुझसे रिश्ता मेरा
मरके भी होंगे ना हम तुझसे जुदा आ
पाने की तुझको की है हमने ख़ता
अब जो भी दुनिया चाहे देदे सज़ा आ
जब भी लिखेगा तुझे ही लिखेगा
मेरी तक़दीर में मेरा ख़ुदा
जन्मों-जनम का तुझसे रिश्ता मेरा
मरके भी होंगे ना हम तुझसे जुदा

लफ़्ज़ों की धरती बंजर
उगते हैं कंकर पत्थर
सच्चे हैं जज़्बे मेरे
जज़्बों को दे दे माली
आँखों में पढ़ ले आजा
धड़कन में सुन ले आजा
महसूस कर ले जान
इस दिल की बेज़बानी
ख़ामोशी की पलकों पर
हर आँसू एक कहानी
ख़ामोशी की पलकों पर
हर आँसू एक कहानी
टूटेंगे जब यह आँसू होगी सदा
गूंजेगी आहों से यह सारी फ़ज़ा
जन्मों-जनम का तुझसे रिश्ता मेरा
मरके भी होंगे ना हम तुझसे जुदा आ

तेरा मेरा यह रिश्ता
है आसमान पे लिक्खा
ना इसका नाम कोई
ना इसका कोई चेहरा
तोड़ के सारे धागे
निकले हदों से आगे
दीवानगी की ख़ातिर
हमने चुना है सेहरा
हम तुम बहता पानी हैं
पानी पे किसका पहरा
हम तुम बहता पानी हैं
पानी पे किसका पहरा
आज़ाद फ़ितरत अपनी जैसे हवा
मर्ज़ी से अपनी बरसे जैसे घटा आ
जन्मों-जनम का तुझसे रिश्ता मेरा
मरके भी होंगे ना हम तुझसे जुदा
जब भी लिखेगा तुझे ही लिखेगा
मेरी तक़दीर में मेरा ख़ुदा
जन्मों-जनम का तुझसे रिश्ता मेरा
मरके भी होंगे ना हम तुझसे जुदा

Wissenswertes über das Lied Janmo Janam von Yasser Desai

Wer hat das Lied “Janmo Janam” von Yasser Desai komponiert?
Das Lied “Janmo Janam” von Yasser Desai wurde von Shakeel Azmi komponiert.

Beliebteste Lieder von Yasser Desai

Andere Künstler von Film score