राँझे वाला आय लव यु

GOUROV DASGUPTA, RAKESH KUMAAR PAL, ROSHIN BALU

बेलिया जी रही हैं निगाहें रात दिन तेरे ख़ाब में
हे हे हे ओ ओ ओ
बेलिया जी रही हैं निगाहें रात दिन तेरे ख़ाब में
बेलिया तेरा नाम है लिखाया रूह की इस किताब में
मैंने जो कहना था वो सब कह दिया
कहता है दिल ये मेरा
तू राँझे वाला आय लव यु कह दे ओ जानाँ
मैं और तू नए हैं पर इश्क़ पुराना
तू राँझे वाला आय लव यु कह दे ओ जानाँ
मैं राँझा तू मेरी हीरिये
तू राँझे वाला आय लव यु कह दे ओ जानाँ
मैं और तू नए हैं पर इश्क़ पुराना

तेरे ज़िक्र से शुरू तेरे ज़िक्र पे ख़तम
मेरी बातों का ये सफ़र
तेरे हाथों से कभी आगे था नहीं
मेरे हाथों का ये सफ़र
महसूस जो भी किया दिल ने तेरे
कहने में भी है हर्ज़ क्या
तू राँझे वाला आय लव यु कह दे ओ जानाँ
मैं और तू नए हैं पर इश्क़ पुराना
तू राँझे वाला आय लव यु कह दे ओ जानाँ
मैं राँझा तू मेरी हीरिये
आय लव यु कह दे ओ जानाँ
मैं और तू नए हैं पर इश्क़ पुराना

बेलिया जी रही हैं निगाहें रात दिन तेरे ख़ाब में
बेलिया तेरा नाम है लिखाया रूह की इस किताब में

Wissenswertes über das Lied राँझे वाला आय लव यु von Yasser Desai

Wer hat das Lied “राँझे वाला आय लव यु” von Yasser Desai komponiert?
Das Lied “राँझे वाला आय लव यु” von Yasser Desai wurde von GOUROV DASGUPTA, RAKESH KUMAAR PAL, ROSHIN BALU komponiert.

Beliebteste Lieder von Yasser Desai

Andere Künstler von Film score