Rehbar

Vikas Dubey

रेहबर बनके गुमराह तू कर गया
हमदर्द बनके दर्द तू दे गया
रेहबर बनके गुमराह तू कर गया
हमदर्द बनके दर्द तू दे गया

तू ही तो आया था
ले कर किनारे पे
हाथ क्यूँ छोड़ा
फिर डूब गया

मौसमो की तरह
इन लकीरों की तरह
मौसमो की तरह
इन लकीरों की तरह
तू भी बदल क्यूँ गया

रेहबर बनके गुमराह तू कर गया
हमदर्द बनके दर्द तू दे गया
रेहबर बनके गुमराह तू कर गया
हमदर्द बनके दर्द तू दे गया

आदत लगी है तेरी
छूटती ही नहीं
देख ना लूँ जब तक तुझे में
दिल को तसल्ली मिलती नहीं

फैसला ले लिया
ये कैसा दिल ने तेरे
समझाया क्यूँ नहीं
क्या होगा बिन तेरे

रेहबर बनके गुमराह तू कर गया
हमदर्द बनके दर्द तू दे गया
रेहबर बनके गुमराह तू कर गया
हमदर्द बनके दर्द तू दे गया

Wissenswertes über das Lied Rehbar von Yasser Desai

Wer hat das Lied “Rehbar” von Yasser Desai komponiert?
Das Lied “Rehbar” von Yasser Desai wurde von Vikas Dubey komponiert.

Beliebteste Lieder von Yasser Desai

Andere Künstler von Film score