Tu Pyar Hai Mera

Shakeel Azmi

दिन है तू मेरा रात हूँ मैं
मैं बिना तेरे हूँ कहाँ
बिन तेरे नहीं मैं ज़मीन भी
तुझ में हैं मेरा आसमान
एक अधूरा ख्वाब है
मुझ में तू बेताब है
हर सांस में मेरी तू हैं ना
के तू ही तो करार है मेरा
के तू ही तो ख़ुमार है मेरा
भुला दूँ तुझे किस तरह से मैं भला
तू प्यार है मेरा
के तू ही तो करार है मेरा
के तू ही तो ख़ुमार है मेरा
भुला दूँ तुझे किस तरह से मैं भला
तू प्यार है मेरा

मैं जिसम हूँ साया तू मेरा
मुझ में ही कहीं है ना तू
घर है तेरा यादों में मेरी
इस घर में सदा रेहना तू
तू मेरा हमदर्द हैं
तू है मेरा हुमज़ुबाँ
तू आँख में मेरी नाम हैं ना
के तू ही तो करार है मेरा
के तू ही तो ख़ुमार है मेरा
भुला दूँ तुझे किस तरह से मैं भला
तू प्यार है मेरा
के तू ही तो करार है मेरा
के तू ही तो ख़ुमार है मेरा
भुला दूँ तुझे किस तरह से मैं भला
तू प्यार है मेरा

तू चाँद है तेरा मैं फलक
मुझमे ही तो है जलता तू
छू के भला देखूँ क्या तुझे
धड़कन में तो है चलता तू
इस तरह बिछडे हैं हम
आग से जैसे से धुआं
तू रूह का मेरी गम है ना
के तू ही तो करार है मेरा
के तू ही तो ख़ुमार है मेरा
भुला दूँ तुझे किस तरह से मैं भला
तू प्यार है मेरा
के तू ही तो करार है मेरा
के तू ही तो ख़ुमार है मेरा
भुला दूँ तुझे किस तरह से मैं भला
तू प्यार है मेरा

Wissenswertes über das Lied Tu Pyar Hai Mera von Yasser Desai

Wer hat das Lied “Tu Pyar Hai Mera” von Yasser Desai komponiert?
Das Lied “Tu Pyar Hai Mera” von Yasser Desai wurde von Shakeel Azmi komponiert.

Beliebteste Lieder von Yasser Desai

Andere Künstler von Film score