Talk To Me

Turaab Khan

Talk to me
केहदे वो दिल की बातें
जो तू ज़माने से तो कह ना सकी
सुनू बैठ के अब में तेरी
Talk to me
बता दर्द-ए-दिल के सबब
ये पर्दे हटा दे तू अब
ढा दे एक और ग़ज़ब

दिल में तूफान उठा और फिर थम गया
सीना चीरता है सीने में जो दूं गया
एक ही गली से निकले थे में और वो
उसके घर खुशी गयी मेरे घर गम गया
धो के ज़ेह्न मुझसे सोया न्ही जाए
I would cry you were river लेकिन रोया नही जाए
मेने इर्द-गिर्द ये दीवारें खुद ही बनाई
ताके मुझे अट मी लोवेस्ट कोई देख ही ना पाए
अब मुझसे बोला नही जाए
But you can't take me down अगर मौला ना चाहे
मैं 16 से हाइ ना कोई सुलह सफाई
दुनिया तो जलती है दुनिया का क्या है
ज़िंदगी सबक बनी रोज़ तू कुछ सीखती है
तू उसका गुरूर जिसने तुझे तकलीफ़ दी है
में सीखता हूँ ग़लतियों से भागता न्ही
में सो गया हूँ तुझ मे अब में जागता न्ही
अब तेरा मेरा पहले जैसा राबता नही
वो राख बन गया के जो के आग था कभी
बायबाण बन गया जो बाघ था कभी
बेसाखता खधे हैं जैसे जान से भी गये
तू रोशनी थी मेरी हम तो चाँद से भी गये
हम कों हैं हम क्या हैं हम जानते ही नही
ये फ़ैसले एक तरफ़ा हम मानते ही नही
जो दूरियाँ हैं दरमियाँ वो फासलों से नही
Talk to me, walk with me
दो कदम that's all we need you're safe with me
मैं तेरे लिए दे दूं जान अपनी
मेरी नज़र से ही कीमत को तू कभी पहचान अपनी and just
Talk to me
केहदे वो दिल की बातें
जो तू ज़माने से तो कह ना सकी
सुनू बैठ के अब में तेरी
Talk to me
बता दर्द-ए-दिल के सबब
ये पर्दे हटा दे तू अब
ढा दे एक और ग़ज़ब

बादलों पे लिख देंगे हम नाम तेरा
नही जाम पे ला अपने काम से ये नाम फेला
आशिक़ुई एक वहाँ लिया घूँट तो नुकसान तेरा
नादानियों में भूली थी वो नाम मेरा
लोग ग़लती को शराब कहते हैं
हक़ीक़त को ख्वाब कहते हैं
दीनो को भी रात कहते हैं
मेरे ज़िकार को भी अब वो गुनाह कहते हैं
रूठे नही तुम बदल ही गये
टूटे कहीं और संवार भी गये
संभले नही तुम बिखरते रहे
ज़ख़्मों का क्या वो तो भरते रहे
आजा कभी बात तो कर
हेस्ट अब क्यूँ हम इन फासलों पर
आना कभी साथ तो चल
कों ग़लत कों सही आ हिसाब तो कर
बेशक ग़लती से ही कभी याद तो कर
मेरा ग्लास तो भर तोड़ा बर्बाद तो कर
लोग मेरे पीछे पड़े हाथ धो कर
मेरे हुनर का लिहाज़ तो कर

Tell me what you want from me
आख़िर कुछ बता तो सही
She don't wanna talk to me
ये सब तेरा शोक़् तो नही
सज़ायें फिर ये बाँट लेते
खामियाँ तो खूबियों से जाँच लेते
कैसे तोड़े ना दीवारें ये
तेरा ही ख़याल जब भी साँस लेते so just
Talk to me
केहदे वो दिल की बातें
जो तू ज़माने से तो कह ना सकी
सुनू बैठ के अब में तेरी
Talk to me
बता डरड-ए-दिल के सबब
ये पर्दे हटा दे तू अब
ढा दे एक और ग़ज़ब

Beliebteste Lieder von Young Stunners

Andere Künstler von Asiatic music