Aap Se Yun Mili Nazar

DINU, RAKHI

आप से यूँ मिली नज़र ल लाल
आप से यूँ मिली नज़र
ऐसा हुआ है असर
दीवाना मैं हो गया
ऐसा हुआ है असर
दीवाना मैं हो गया
हम को न थी यह खबर लाला
हम को न थी यह खबर
दिल में गए हो उतर
दीवानी मैं हो गयी
दिल में गए हो उतर
दीवानी मैं हो गयी

मेरी जाने जाना
मेरा हमनशी
देखा न कोई मैं
तुझ सा हसीं
हो मेरी जाने जाना
मेरा हमनशी
देखा न कोई
मैं तुझ सा हसीं
भोली सी सूरत अदाए नयी
साँसों में तू
मेरे दिल में बसी
तू ही तोह है मेरी ज़िन्दगी
देख के सादगि तेरी
देख के सादगि तेरी
होने लगा हूँ बेखबर
दीवाना मैं हो गया
ऐसा हुआ है असर
दीवाना मैं हो गया

चोरी चोरी दिल को चुराने लगे
साँसों में मेरी सामने लगे
हम्म चोरी चोरी
दिल को चुराने लगे
साँसों में मेरी समाने लगे
आता नहीं चैन अब तोह कहीं
कितना मुझे तू सताने लगे
हो ख़्वाबों में
मेरे आने लगे
बेखुदी छा गयी सनम ल लाल
बेखुदी छा गयी सनम
साँसें गयी है ठहर
दीवानी मैं हो गयी ओहो
साँसें गयी है ठहर
दीवानी मैं हो गयी
दीवाना मैं हो गया
दीवानी मैं हो गयी
दीवाना मैं हो गया
दीवानी मैं हो गयी

Wissenswertes über das Lied Aap Se Yun Mili Nazar von शान

Wer hat das Lied “Aap Se Yun Mili Nazar” von शान komponiert?
Das Lied “Aap Se Yun Mili Nazar” von शान wurde von DINU, RAKHI komponiert.

Beliebteste Lieder von शान

Andere Künstler von Film score