Gulabi Ankhein

Anand Bakshi

ओ हो ओ ओ ओ हो हो हो हो हो हो ना ना ना
पहली दफा देखीथी उसकी झलक जब
दिल में वो घर कर गया
दिल में वो घर कर गया
पहली दफा देखीथी उसकी झलक जब
दिल में वो घर कर गया
कैसे बताऊ उसका दोष नहीं है कुछ
बिना पूछे कतल गया
उसके आंखोंसे मांगलू उधार
थोडासा इस तरफ भी देख के
गुलाबी आँखें जो तेरी देखी
शराबी यह दिल हो गया
सम्भालो मुझ को ओ मेरे यारों
संभालना मुश्किल हो गया
गुलाबी आँखें जो तेरी देखी
शराबी यह दिल हो गया
सम्भालो मुझ को ओ मेरे यारों
संभालना मुश्किल हो गया
ओ ओ ओ ओ ओ

नजदीक आ बैठ जा
तेरा घुंगट उठाके तो देख लू
नजदीक आ बातें सुना
तेरी बातों में थोडासा घूम लू
तेरा दिल कहा है मेरा दिल यहाँ है
जरा छू के तो देख ये धड़क ता है क्या
मेरी जान नहीं है तू कहा गयी है
जरा आ ओर आ मेरे और पास आ
ये मेरा दिल जब मिला तुझसे
खुदका दुश्मन हो गया
गुलाबी आँखें जो तेरी देखी
शराबी यह दिल हो गया
खुशनसीबी तू बनजा मेरी
जैसा में तेरा गुलाम बन गया
गुलाबी आँखें जो तेरी देखी
शराबी यह दिल हो गया
ना ना ना ना ना ना ना ना ना
हो हो हो हो हो हो हो हो हो हो हो हो
आ आ आ आ आ

Wissenswertes über das Lied Gulabi Ankhein von मनन भारद्वाज

Wer hat das Lied “Gulabi Ankhein” von मनन भारद्वाज komponiert?
Das Lied “Gulabi Ankhein” von मनन भारद्वाज wurde von Anand Bakshi komponiert.

Beliebteste Lieder von मनन भारद्वाज

Andere Künstler von Film score