Main Ishq Mein Hoon [Reprise]

Rakesh Kumar

हाँ, दिल से दुआ की तो आ गई है तू सामने
दिल से दुआ की तो आ गई है तू सामने
आ ही गई है तो दिल को मेरे थाम ले
ज़िंदा था कब से, पर साँसें थीं नहीं
ढूँढा था तुझको, पर तू मिली नहीं थी
के इतनी ख़ुशी आज मुझको मिली है, मैं कैसे सहूँ
कैसे करूँ मैं बयाँ, मैं इश्क़ में हूँ
हाँ, नीला लगे आसमाँ, मैं इश्क़ में हूँ
ख़ुद ही ख़ुदा है गवाह, मैं इश्क़ में हूँ
सब कुछ लगे अब आसाँ, मैं इश्क़ में हूँ
तेरा ख़ुदा, शुक्रीया, मैं इश्क़ में हूँ औ हो औ

तेरी पनाहों में आ के मिली है ज़मीं
तू मिल गया है, क्यूँ होता ना मुझको यक़ीं
बाँहों में आ, मुझे बाँध ले
फिर से मेरा तू नाम ले
पलभर रुकने दे मेरी साँसों को तू
दिखता है तुझमें ख़ुदा, मैं इश्क़ में हूँ
जलता है दिल बिन धुआँ, मैं इश्क़ में हूँ
झुकने लगा आसमाँ, मैं इश्क़ में हूँ
सुनने लगा अब ख़ुदा, मैं इश्क़ में हूँ
ऐसे ही कर तू, ख़ुदा, मैं इश्क़

Wissenswertes über das Lied Main Ishq Mein Hoon [Reprise] von मनन भारद्वाज

Wer hat das Lied “Main Ishq Mein Hoon [Reprise]” von मनन भारद्वाज komponiert?
Das Lied “Main Ishq Mein Hoon [Reprise]” von मनन भारद्वाज wurde von Rakesh Kumar komponiert.

Beliebteste Lieder von मनन भारद्वाज

Andere Künstler von Film score