Yaad Ban Gaye

Manan Bhardwaj

अपनी यादों के सहारे ना छोड़ो हमें
थोड़े से ही तो बचे हैं ना तोरहो हमें
आओ ना, आओ ना
घर है सूना पडा सुने हैं सिरहाने
तुमको ढूंढें कहां
कहां आएं मनाने
आओ ना, आओ ना
इक तेरी तलाश में मेरे सनम
सारे दिल मेरे रात बन गए
सुनो मेरे लिए तुम क्यों इक याद बन गए
सुनो मेरे लिए तुम क्यों इक याद बन गए

हो बिछड़े चाहे सांझ सवेरा
यार ना छूटे कभी भी मेरा
यार के बिना ये लम्हे रख बन जी
सुनो मेरे लिए तुम क्यों इक याद बन गए
सुनो मेरे लिए तुम क्यों इक याद बन गए

खो सा गया मेरा जहां
जबसे हो गया तू दूर
आ कर के मुझसे मिलेगा
या फिर मुझको बतादे
कैसे रहना तेरे बिन
तेरी तलाश में मेरे सनम
सारे दिल मेरे रात बन गए
सुनो मेरे लिए तुम क्यों इक याद बन गए
सुनो मेरे लिए तुम क्यों इक याद बन गए
हो बिछड़े चाहे सांझ सवेरा
यार ना छूटे कभी भी मेरा
यार के बिना ये लम्हे राख बन गए
सुनो मेरे लिए तुम क्यों इक याद बन गए

Wissenswertes über das Lied Yaad Ban Gaye von मनन भारद्वाज

Wer hat das Lied “Yaad Ban Gaye” von मनन भारद्वाज komponiert?
Das Lied “Yaad Ban Gaye” von मनन भारद्वाज wurde von Manan Bhardwaj komponiert.

Beliebteste Lieder von मनन भारद्वाज

Andere Künstler von Film score