Ye Dil Vale Aao

SHYAMLAL HARLAL RAI INDIVAR, BAPPI LAHIRI

आ आ आ आ हो

ऐ दिलवाले आओ
नज़रो वाले आओ
प्यार मिला कर दर्द में बेचु
तुम कोई मोल लगाओ
जख़्मो के बदले फूल ख़रीदो
अपने घर को सजाओ
ऐ दिलवाले आओ
ऐ दिलवाले आओ
नज़रो वाले आओ

सेहरा बांधो सेज सवारो
यादे वो पे चढ़ाओ
रंगीन नज़ारे फूल ये प्यारे
दिल के सहारे ले जाओ
आज किसी की मजबूरी पर
ज़रा तरस तो खाओ
प्यार मिला कर दर्द में बेचु
तुम कोई मोल लगाओ
जख़्मो के बदले फूल ख़रीदो
अपने घर को सजाओ
ऐ दिलवाले आओ
ऐ दिलवाले आओ
नज़रो वाले आओ

आ आ
आ आ हो

अँहियरो से लिखी गयी है
मेरे भाग की रेखा
खुश हु में फिर भी जग की बुराई को
आँखो से नही देखो
टूटे हुए फुलो को देखु
टूट के भी मुस्काओ
प्यार मिला कर दर्द में बेचु
तुम कोई मोल लगाओ
जख़्मो के बदले फूल ख़रीदो
अपने घर को सजाओ
ऐ दिलवाले आओ
ऐ दिलवाले आओ
नज़रो वाले आओ

आ आ आ आ हो

Beliebteste Lieder von रुना लैला

Andere Künstler von Film score