Tumhari Bhi Jai Jai [Sharda]

SHAILENDRA, JAIKSHAN SHANKAR

तुम्हारी भी जय जय
हमारी भी जय जय
न तुम हारे
न हम हारे
तुम्हारी भी जय जय
हमारी भी जय जय
न तुम हारे
न हम हारे
सफ़र साथ जितना था
हो ही गया तय
न तुम हारे
न हम हारे
तुम्हारी भी जय जय
हमारी भी जय जय

साथ रहेंगे
हम तुम हर दम
जैसे दीप और बाती
साथ रहेंगे
हम तुम हर दम
जैसे दीप और बाती

सौंप चुकी हूँ
मैं तो तुम को
अपने मान का मोती
कहो के ना टूटे
जो अब ये सहारे

ना तुम हारे
ना हम हारे
तुम्हारी भी जय जय
हमारी भी जय जय

था तो बहुत
कहने को लेकिन
अब तो चुप बेहतर है
था तो बहुत
कहने को लेकिन
अब तो चुप बेहतर है

ये दुनिया है
एक सराय
जीवन एक सफ़र है
ना गुम हो रहेंगे
फसाने हमारे

ना तुम हारे
ना हम हारे
सफ़र साथ होना
था हो ही गया तय

ना तुम हारे
ना हम हारे
तुम्हारी भी जय जय
हमारी भी जय जय

Beliebteste Lieder von शारदा

Andere Künstler von