Dilli Ki Ladki

देखा नहीं कहीं तेरे जैसी
दिखी नहीं कहीं तेरे जैसी
देखा नहीं कहीं तेरे जैसी
दिखी नहीं कहीं तेरे जैसी
अब तो बातें भी होती इशारों में
सोने नहीं दिया तेरे ख़्वाबों ने
हो गया तुम से प्यार है
अब क्या मैं करूँ
हाँ क्या मैं करूँ
अब तो बातें भी होती इशारों में
सोने नहीं दिया तेरे ख़्वाबों ने
हो गया तुम से प्यार है
अब क्या मैं करूँ
हाँ क्या मैं करूँ
लड़की तू कमाल है
लड़की तू बवाल है
सर से लेके पाँव तक
लड़की बेमिसाल है
अलग तेरी चाल है
अलग ही अंदाज़ है
तेरा मेरा मिलना ना
कोई इत्तफ़ाक़ है
तीन साल बाद भी
लगे पहली मुलाक़ात है
दिल में छुपा लूँ ये
जो तेरे मेरे राज़ हैं
हर बार ग़लतियाँ की
मेरी माफ़ हैं
सब मेरे यार
पर तू कुछ ख़ास है
जन्नत से उतरी हाँ
जैसे कोई परी है तू
कितनी हसीं है हाँ
सर पे चढ़ी है तू
दिल्ली की लड़की
हाँ दिल में बसी है तू
बिल्कुल तू परफ़ेक्ट
ना तुझ में कमी है कुछ
आजकल बातें होती कम
पर प्यार ना होने देंगे कम
जितना भी कर लो सितम
ना छोड़ेंगे तुम को सनम
आजकल बातें होती कम
पर प्यार ना होने देंगे कम
जितना भी कर लो सितम
ना छोड़ेंगे तुम को सनम

Beliebteste Lieder von तंजील खान

Andere Künstler von Indian pop music