Kahaaniyaan

Shivansh Jindal Jindal, Yashraj Mukhate

Love beautiful
Love beautiful
ये कहाँ मैं फँस गया हूँ
आज उलझे सवालों में
वो कहाँ है जिस जगह
सारे सवालों के जवाब हैं? (सवालों के जवाब हैं)
भागूँ मैं, दौड़ूँ मैं
पहुँचूँ कहीं नहीं
कैसी दिक्कत है ये
इस मुश्किल का कोई हल नहीं
हूँ मैं जहाँ अभी, बनती मेरी नहीं
जाना ऐसी जगह जहाँ मेरे जैसे हो सभी
Hey, कहानियाँ नयी मैं ढूँढता
अपनी ज़िंदगी को बदल रहा
मैं चल पड़ा लेके ये कारवाँ, हाँ, कारवाँ
Love beautiful
Love beautiful
Hey
Love beautiful
Love beautiful
अब जो मैं हूँ आ गया
सुकून ही सुकून है मुझमें (सुकून)
मैं हूँ थोड़ा सरफ़िरा
कुछ कर गुज़रने की मैं चाहत में
अब जो हूँ मंज़िल पर
सब हासिल कर जाऊँ
जो था सोचा मैंने
उससे भी ज़्यादा कर पाऊँ
सोचूँ ख़ुद में मैं ये (ख़ुद में), ख़ुश था मैं क्यूँ नहीं (नहीं)
सीधे रस्तों पे चलना थी मेरी आदत नहीं
Hey, कहानियाँ नयी मैं ढूँढता
अपनी ज़िंदगी को बदल रहा
मैं चल पड़ा लेके ये कारवाँ, कारवाँ hey

कहानियाँ मैं ढूँढता

Wissenswertes über das Lied Kahaaniyaan von यशराज मुखते

Wer hat das Lied “Kahaaniyaan” von यशराज मुखते komponiert?
Das Lied “Kahaaniyaan” von यशराज मुखते wurde von Shivansh Jindal Jindal, Yashraj Mukhate komponiert.

Beliebteste Lieder von यशराज मुखते

Andere Künstler von Asiatic music