Tinka Tinka Barsa
तिनका तिनका तिनका तिनका तिनका बरसा
कारे बदरा क्यूँ है बरसा
बूंद बूंद बरसा बूंद बूंद छलका
फूलों जैसा हल्का हल्का
महके महके फूल ओर कलियाँ महका सा है बाग़
महकी गलियाँ ओर चौबारा महकी सी है शाम
ओ रे मेघा क्या है मन में तेरे क्यूँ है बरसा इतना बता
क्या है जो ये खारे बूंदों में लाया तूने इतना बता
क्यूँ आज फिर से
तिनका तिनका तिनका तिनका तिनका बरसा
कारे बदरा क्यूँ है बरसा
बूंद बूंद बरसा बूंद बूंद छलका
फूलों जैसा हल्का हल्का (हल्का हल्का)
पंछी गाके ये बतलाये सावन फिर से आया रे
धरती पे यूँ रस बरसाके खुशियाँ फिरसे लाया रे
ओ रे मेघा क्या है मन में तेरे क्यूँ है बरसा इतना बता
क्या है जो ये खारे बूंदों में लाया तूने इतना बता
क्यूँ आज फिर से
तिनका तिनका तिनका तिनका तिनका बरसा
कारे बदरा क्यूँ है बरसा
बूंद बूंद बरसा बूंद बूंद छलका
फूलों जैसा हल्का हल्का