Woh Pehli Nazar Jo

Prakash Rahule

वो पहली नज़र जो मिली थी हमारी
हम उसस्की नज़र के दीवाने हुए थे
बनी थी फिर प्यार की दास्ताने
मोहब्बत के कितने फसाने हुए थे
वो पहली नज़र जो मिली थी हमारी
हम उसस्की नज़र के दीवाने हुए थे
वो पहली नज़र जो मिली थी हमारी
हम उसस्की नज़र के दीवाने हुए थे
मुमकिन नही हैं भूलना उन्हें
वो लम्हें हैं यादो के हीरे मोती
उन्ही की बडोलात चलती हैं साँसें
उंहिसे ही चलती हैं धड़कन की ज्योति
वो फ़ुर्सत की दिन हो खाबों की राते
खुमारी का आलम मोहब्बत की बाते
वो रूठना मानना वो मिलना मिलना
गले मिलके फिर वो रोना रुलाना
वो हर पल सपनो ख़यालो में रहना
दिल की वो बाते दीवारों से कहना
च्चतो से टपकती वो यादो की बूंदे
देखी बहोट हैं इन्न पॅल्को को बूंदे
इसी बात पे यूँ सर्माना डरना
रह रह के फिर आईने में संवारना
जो किताबों में सुखेन फूलो का होना
खातो को सिहाने में लेकर सोना
वो खिड़की के पर्दों
से च्छूप च्छुपके देखन
हथेली पे उंगली से नामो को लिखना
वो रातो को तारो की लड़िओ को चुनना
महकती चमेली के गीतो को सुनना
ना तुम भूल सकते ना मैने भुलाया
किया उलफाटो का जो हुँने झालाया
उससी प्यार की दिल में यादें बसी हैं
दिल काश बड़ी हैं बड़ी दिलनशी हैं
कभी देखा लो खोल के मेरे दिलको
तस्वीर इश्स में तुम्हारी लगी हैं
तस्वीर इश्स में तुम्हारी लगी हैं

वो पहली नज़र जो मिली थी हमारी
हम उसस्की नज़र के दीवाने हुए थे
बनी थी फिर प्यार की दास्ताने
मोहब्बत के कितने फसाने हुए थे
वो पहली नज़र जो मिली थी हमारी
हम उसस्की नज़र के दीवाने हुए थे
दीवाने हुए थे
हम उसस्की नज़र के दीवाने हुए थे

Beliebteste Lieder von मोहम्मद वकिल

Andere Künstler von Film score