Laapata [Short]

Nilesh Mishra

तू है लापता
हाँ मैं भी लापता

आँखों को यूँ बंद करके
धीमे धीमे गिन गिन के
ढूंढो हमें हम हैं कहाँ
हो भूले से फ़साने हैं
ज़मीन से बेगाने हैं
देखो हुए हम तो हवा
दिल के किनारे ख़्वाबों के नीचे
है खोया खोया अपना जहां
मैं लापता आआ तू लापता
होश ओ हवास है लापता
तू है लापता
हाँ मैं भी लापता

हाँ ये ज़िद्द है मेरी
तुझको ही सोचेंगे अब हम
रौशनी ये तेरी
ख़्वाबों में रखेंगे बंद हम
हाँ सुबह कब सोयी
तारे कब जागे
हम भूले हैं के
कब क्या हुआ
मैं लापता आआ तू लापता
होश ओ हवास है लापता हां हां
आँखों को यूँ बंद करके
धीमे धीमे गिन गिन के
ढूंढो हमें हम हैं कहाँ
हो भूले से फ़साने हैं
ज़मीन से बेगाने हैं
देखो हुए हम तो हवा
दिल के किनारे ख़्वाबों के नीचे
है खोया खोया अपना जहां
मैं लापता आआ तू लापता
होश ओ हवास है लापता आआ हाँ हाआँ

Beliebteste Lieder von सोहेल सेन

Andere Künstler von Electro pop