Ishq Khumari

Manish S Sharmaa, Pankaj Dixit, Cinecraft Studio

एक क़तरा तेरे इश्क़ का
साँसों में जब से उतर गया

बेसबर हो गयीं धड़कनें
दिल हद से आगे गुज़र गया

माजरा अजब है ये
मोहब्बत में तेरी
ख़्वाब तेरे देखने को
रातें भी ठहरीं

इश्क़ की मुझपे ऐसी खुमारी

इश्क़ की मुझपे ऐसी खुमारी है
दिल की बातें सारी आंखों से जारी हैं... -2

अंतरा-

अल्फाज़ बनके अक्सर
मेरे लबों पे आया है तू
पढ़ती हूं अक्षर अक्षर
रूह में मेरी समाया है तू

महफ़ूज़ रखा है तुझको
दिल के इक कोने में

मेरा वज़ूद है यारा
बस तेरा होने में

तेरी ही बदौलतों से
इश्क़ है मुकम्मल

शामो सुबह मैं चाहूँ
साथ तेरा हरपल

इश्क़ की मुझपे ऐसी खुमारी

इश्क़ की मुझपे ऐसी खुमारी है
दिल की बातें सारी आंखों से जारी हैं... -2

Wissenswertes über das Lied Ishq Khumari von सोहम नाइक

Wer hat das Lied “Ishq Khumari” von सोहम नाइक komponiert?
Das Lied “Ishq Khumari” von सोहम नाइक wurde von Manish S Sharmaa, Pankaj Dixit, Cinecraft Studio komponiert.

Beliebteste Lieder von सोहम नाइक

Andere Künstler von Film score