Rehne Do Zara

Kunal Varma

आ आ आ आ आ
दहलीज़ें रास्ते सब तेरे हो गए
नैन तेरी राहों में बिछे
हो आओ चलें तारों से परे
आगे आगे तू पीछे मैं रहूँ
मेरी बाहें थाम ले
जैसा चाहे तू वैसा मैं बनूँ
तुझ सा बना मुझे
कहा ना तुम्हारे हैं हम
कहो ना मेरे हो मेरे हो तुम
रहने दो ज़रा रहने दो ना
तुझ में छुपा यूँ ही
कहने दो ज़रा कहने दो ना
बातें हैं अभी बाकी

चलके फरमाइशें
होठों तक आ गयी
उड़ने लगे लब्ज प्यार के ओ
बीते है पल इंतज़ार के
हौले हौले कम होंगे फासले
तुम बढ़ाओ ना कदम
चाहे ना मिले आगे मंज़िले
सिलसिले ना हो खतम
कहा ना तुम्हारे है हम
कहो ना मेरे हो मेरे हो तुम
रहने दो ज़रा रहने दो ना
तुझ में छुपा यूं ही
कहने दो ज़रा कहने दो ना
बाते है अभी बाकी
आ आ आ आ आ

Wissenswertes über das Lied Rehne Do Zara von सोहम नाइक

Wer hat das Lied “Rehne Do Zara” von सोहम नाइक komponiert?
Das Lied “Rehne Do Zara” von सोहम नाइक wurde von Kunal Varma komponiert.

Beliebteste Lieder von सोहम नाइक

Andere Künstler von Film score