Jab Tak Sansar Rahe Ho Ji

Indeewar

जब तक संसार रहे ओ जी तेरा मेरा प्यार रहे
जब तक संसार रहे ओ जी तेरा मेरा प्यार रहे

आँखों में तुझको छुपा लूँ मैं तन मन ये तुझपे लुटा दू मैं
आँखों में तुझको छुपा लूँ मैं तन मन ये तुझपे लुटा दू मैं
मन के बहते दीपों में साजन जीवन की कोमल बहार रहे
ओ जी तेरा मेरा प्यार रहे
जब तक संसार रहे हो जी तेरा मेरा प्यार रहे

मन तेरा बेहलाती जाऊँ मैं गीत तेरे गाती जाउँ
मन तेरा बेहलाती जाऊँ मैं गीत तेरे गाती जाउँ
बादल की सीमा में जब तक साजन
बूंदों का एक भी तार रहे ओ जी तेरा मेरा प्यार रहे
जब तक संसार रहे हो जी तेरा मेरा प्यार रहे

जीते जी साथ न छोंड़ू मैं कदमों पे तेरे दम तोड़ू मैं
जीते जी साथ न छोंड़ू मैं कदमों पे तेरे दम तोड़ू मैं
तेरे अरमानों पर साजन हर सांस मेरा बलिहारी रहे
ओ जी तेरा मेरा प्यार रहे
जब तक संसार रहे हो जी तेरा मेरा प्यार रहे

Wissenswertes über das Lied Jab Tak Sansar Rahe Ho Ji von शमशाद बेगम

Wer hat das Lied “Jab Tak Sansar Rahe Ho Ji” von शमशाद बेगम komponiert?
Das Lied “Jab Tak Sansar Rahe Ho Ji” von शमशाद बेगम wurde von Indeewar komponiert.

Beliebteste Lieder von शमशाद बेगम

Andere Künstler von Traditional music