Phoolon Ka Sapna Dekhnewale
फूलों का सपना देखने वालो
काटों पे चलना सीख लो, अजी ओ अजी ओ
हाय रे फूलों का सपना देखने वालो
काटों पे चलना सीख लो
काटों पे चलना सीख लो
हाय रे फूलों का सपना देखने वालो
काटों पे चलना सीख लो
काटों पे चलना सीख लो
अपने हाथों अपनी क़िस्मत
अपने हाथों अपनी क़िस्मत
खुद बदलना सीख लो
खुद बदलना सीख लो
हाये रे, फूलों का सपना देखने वालो
बड़े अटपटे जगत के रस्ते
ओ अजी ओ (ओ अजी ओ)
चले चलो रे भई रोते हसते
ओ अजी ओ (ओ अजी ओ)
यहाँ भूल-भूलैया कहीं कहीं
हैं ताल-तलैया कहीं कहीं
धोखे का जाल है हर तरफ़
धोखे का जाल है हर तरफ़ (धोखे का जाल है हर तरफ़)
ज़रा बचके निकलना सीख लो (ज़रा बचके निकलना सीख लो)
एजी बचके निकलना सीख लो (ज़रा बचके निकलना सीख लो)
हाये रे, फूलों का सपना देखने वालो
काटों पे चलना सीख लो
काटों पे चलना सीख लो
हाये रे, फूलों का सपना देखने वालो
मत आने दो आँख में पानी
ओ अजी ओ
कमजोरी की है येह निशानी
ओ अजी ओ
बादल की कड़क से मत डरो
बिजली की तड़क से मत डरो
बादल की कड़क से मत डरो
तुम तूफ़ानों के बीच भी
बेधड़क टेहलना सीख लो
बेधड़क टेहलना सीख लो
ठोकर पे ठोकर लगें (ठोकर पे ठोकर लगें)
ठोकर पे ठोकर लगें, मगर (ठोकर पे ठोकर लगें, मगर)
तुम फिर भी सँभलना सीख लो (तुम फिर भी सँभलना सीख लो)
एजी तुम फिर भी सँभलना सीख लो (एजी तुम फिर भी सँभलना सीख लो)
हाये रे, फूलों का सपना देखने वालो (हाये रे, फूलों का सपना देखने वालो)
काटों पे चलना सीख लो (काटों पे चलना सीख लो)
काटों पे चलना सीख लो (काटों पे चलना सीख लो)
हाये रे, फूलों का सपना देखने वालो (हाये रे, फूलों का सपना देखने वालो)