Tu Hai Mera Yaar

Prem Dhawan

तू है मेरा यार
और मई हू तेरा यार
टूटे ना भाई टूटे
ना तेरा मेरा प्यार
तू है मेरा यार
और मई हू तेरा यार
टूटे ना भाई टूटे
ना तेरा मेरा प्यार

चाहे ग़रीब हो चाहे आमिर हो
चाहे हो बादशाह चाहे फकीर हो
चाहे ग़रीब हो चाहे आमिर हो
चाहे हो बादशाह चाहे फकीर हो
कम है यार की यारी से
कम है यार की यारी से
जो प्यारा दुनिया सारी से
दुनिया सारी से
तू है मेरा यार
और मई हू तेरा यार
टूटे ना भाई टूटे
ना तेरा मेरा प्यार

नाचे कूड़े मौज मनाए
झूले हम झूलो मे
नाचे कूड़े मौज मनाए
झूले हम झूलो मे
आँख मिचोली खेले मिलके
रंग भरे फुलो मे
कभी तू आयेज कभी मई पीछे
कभी तू मुझे पकड़े
कभी मई तुझे पाक्ड़ू
मेरा दिलदार तू है
यारो का यार तू है
मेरा दिलदार तू है
यारो का यार तू है
दुनिया से सबसे बड़ा
तू है वफ़ादार
तू है मेरा यार
और मई हू तेरा यार
टूटे ना भाई टूटे
ना तेरा मेरा प्यार

तू बन जाए मेरा घोड़ा
और मई करू सवारी
तू बन जाए मेरा घोड़ा
और मई करू सवारी
देखे दिल्ली देखे
बंबई देखे दुनिया सारी
ठंडी हवओ मे काली घटाओ मे
उड़ते फिरे हम तरो के गॉ मे
चंदा से बाते करे
तरो से झोली भरे
चंदा से बाते करे
तरो से झोली भरे
देखके डांग रह जाए संसार
तू है मेरा यार
और मई हू तेरा यार
टूटे ना भाई टूटे
ना तेरा मेरा प्यार
तू है मेरा यार
और मई हू तेरा यार
टूटे ना भाई टूटे
ना तेरा मेरा प्यार.

Wissenswertes über das Lied Tu Hai Mera Yaar von शमशाद बेगम

Wer hat das Lied “Tu Hai Mera Yaar” von शमशाद बेगम komponiert?
Das Lied “Tu Hai Mera Yaar” von शमशाद बेगम wurde von Prem Dhawan komponiert.

Beliebteste Lieder von शमशाद बेगम

Andere Künstler von Traditional music