Aa Chal Ke Tujhe
A, N, Kishore Kumar
सूरज की पहली किरण से, आशा का सवेरा जागे
सूरज की पहली किरण से, आशा का सवेरा जागे
चंदा की किरण से धुल कर, घनघोर अंधेरा भागे
चंदा की किरण से धुल कर, घनघोर अंधेरा भागे
कभी धूप खिले कभी छाँव मिले
लम्बी सी डगर न खले
जहाँ ग़म भी नो हो, आँसू भी न हो ...
बस प्यार ही प्यार पले
इक ऐसे गगन के तले
जहाँ दूर नज़र दौड़ आए, आज़ाद गगन लहराए
जहाँ दूर नज़र दौड़ आए, आज़ाद गगन लहराए
जहाँ रंग बिरंगे पंछी, आशा का संदेसा लाएं
जहाँ रंग बिरंगे पंछी, आशा का संदेसा लाएं
आ चल के तुझे मैं ले के चलूं ...
इक ऐसे गगन के तले
जहाँ ग़म भी न हो, आँसू भी न हो
बस प्यार ही प्यार पले
इक ऐसे गगन के तले