Bhidne Lage

Sarthak Nakul

कभी रात से बातें करे
कभी चांदनी ओढ़ ले
नींद से जुदा होने लगा
ऐसे ख्वाब बुनने लगे
कितने जमाने बाद आज फिर से
दरिया को साहिल मिला
सूनी आंखियों में
ख्वाबों ने फिर से
दिन दुपहरी पहरा दिया
भिड़ने लगे नैना दो इश्क़ के मारे
भिड़ने लगे नैना दो इश्क़ के मारे
भिड़ने लगे नैना दो इश्क़ के मारे
भिड़ने लगे नैना दो इश्क़ के मारे

मेरे हर लफ्ज़ पे तेरा ही ज़िक्र है
ये दिल सुन रहा जो भी तेरी फ़िक्र है
मेरे हर लफ्ज़ पे तेरा ही ज़िक्र है
ये दिल सुन रहा जो भी तेरी फ़िक्र है
तुझे हर घडी यार याद मैं क्यों करू
तेरे ख्वाबों का इंतज़ार मैं क्यों करू
भिड़ने लगे भिड़ने लगे भिड़ने लगे
नैना ये इश्क़ के मारे
भिड़ने लगे नैना दो इश्क़ के मारे
भिड़ने लगे नैना दो इश्क़ के मारे
भिड़ने लगे नैना दो इश्क़ के मारे
भिड़ने लगे नैना दो इश्क़ के मारे
ओ ओ ओ ओ ओ ओ
जरा जरा महक रहा ये गुलज़ार है
जरा जरा चहक रहा ये अपना प्यार है
जरा जरा महक रहा ये गुलज़ार है
जरा जरा चहक रहा ये अपना प्यार है
तुझे हर घडी मेरे पास हाफिज रखूँ
तेरे वक़्त पे हर पहर में काबिज़ रहूँ
भिड़ने लगे भिड़ने लगे भिड़ने लगे
नैना ये इश्क़ के मारे
भिड़ने लगे नैना दो इश्क़ के मारे
भिड़ने लगे नैना दो इश्क़ के मारे
भिड़ने लगे नैना दो इश्क़ के मारे
भिड़ने लगे नैना दो इश्क़ के मारे

Wissenswertes über das Lied Bhidne Lage von राहुल जैन

Wer hat das Lied “Bhidne Lage” von राहुल जैन komponiert?
Das Lied “Bhidne Lage” von राहुल जैन wurde von Sarthak Nakul komponiert.

Beliebteste Lieder von राहुल जैन

Andere Künstler von Film score