Majnu

Khuddar Shayar, Rahul Jain

मोहब्बत को बुरा क्यूँ कहूँ
जब क़िस्मत ही मेरी ख़राब है
वो जा रही है तो जाने दो
मेरे पास मेरी शराब है
मेरे हाल बताते हैं कहानी मेरी
यार, बेवफ़ा निकली रानी मेरी
और एक मजनूँ मर जाएगा इश्क़ निभाते हुए
और एक मजनूँ मर जाएगा इश्क़ निभाते हुए
खुदा ने यही सोचा था हमें मिलाते हुए
और एक मजनूँ मर जाएगा इश्क़ निभाते हुए
पाबंदियाँ हटेंगी तो एक सफ़र पे निकलूँगा
और फिर रो पड़ूँगा तेरे शहर में आते हुए
पाबंदियाँ हटेंगी तो एक सफ़र पे निकलूँगा
और फिर रो पड़ूँगा तेरे शहर में आते हुए
और एक मजनूँ मर जाएगा इश्क़ निभाते हुए

ख़ैर, तू किस मुँह से उसके पास वापस गई
ख़ैर, तू किस मुँह से उसके पास वापस गई
शर्म नहीं जिसे आती तुझ पे हाथ उठाते हुए
और एक मजनूँ मर जाएगा इश्क़ निभाते हुए

दुनिया वाले "इश्क़" नहीं, इसे "खेल" कहते हैं
दुनिया वाले "इश्क़" नहीं, इसे "खेल" कहते हैं
'गर उसके आँसू नहीं निकलते तुझे रुलाते हुए
और एक मजनूँ मर जाएगा इश्क़ निभाते हुए
खुदा ने यही सोचा था हमें मिलाते हुए
और एक मजनूँ मर जाएगा इश्क़ निभाते हुए

Wissenswertes über das Lied Majnu von राहुल जैन

Wer hat das Lied “Majnu” von राहुल जैन komponiert?
Das Lied “Majnu” von राहुल जैन wurde von Khuddar Shayar, Rahul Jain komponiert.

Beliebteste Lieder von राहुल जैन

Andere Künstler von Film score