Yeh Mann [Duet]

Dhanraj Dadhich

कभी कभी उड़ने को करता मन मेरा

कभी कभी बेवजह ही मुस्कुराने लगे
कभी कभी आइनों से बातें कर रहा
कभी कभी गीत कोई गुनगुनाने लगे
तेरी चाहत है या शोहबत
कुछ समझ ना आ रहा
ये मन बावरा हुए ही जा रहा
ये मन बावरा हुए ही जा रहा
ये मन बावरा हुए ही जा रहा

सजने लगी हु संवारने लगी हूँ
बिना बात यूँ ही हँसने लगी हूँ

सजने लगी हु संवारने लगी हूँ
बिना बात यूँ ही हँसने लगी हूँ
नही होश मुझको ना फिकर कोई
मिल जाये बस तेरा ज़िक्र कोई
जाने क्यों आहें भरने लगी हूँ
मुझपे अब तेरा नशा है छा रहा
ये मन बावरा हुए ही जा रहा
ये मन बावरा हुए ही जा रहा

गली गली घूमे
पागल सा झूमे
बार बार उसके
दिल चौखट चूमे

गली गली घूमे
पागल सा झूमे
बार बार उसके
दिल चौखट चूमे
रुक जाता है चलते चलते
चल देता है रुकते रुकते
ये पागल मेरा
कहना नहीं माने
नग्मे हर घडी ये
अब उसी के गा रहा
ये मन बावरा हुए ही जा रहा
ये मन बावरा हुए ही जा रहा
ये मन बावरा हुए ही जा रहा
बावरा हुए ही जा रहा
ये मन बावरा हुए ही जा रहा

Beliebteste Lieder von Aakanksha Sharma

Andere Künstler von Indian pop music