Aankhen Hi Na Royee

ALTAF RAJA, BHAIRAV ARUN, VAISHNAV DEVA

वो क्या जाने प्यार के नाज़ुक रिश्तों की गहराई को
मेरी आँखों ने झेला है रातों की तन्हाई को
मेरे दिल की हालत क्या है में जानू या दिल जाने
मेरे अलावा कौन बताये जाके उस हरजाई को
आँखें ही ना रोई है दिल भी तेरे प्यार मे रोया है
आँखें ही ना रोई है दिल भी तेरे प्यार मे रोया है
हमने तेरी खातिर अपना सजना
हमने तेरी खातिर अपना चैन सुकून भी खोया है
आँखें ही ना रोई है दिल भी तेरे प्यार मे रोया है
आँखें ही ना रोई है दिल भी तेरे प्यार मे रोया है
दर्द को ज़ाहिर करने से तो दर्द का सहना ही अच्छा है
दर्द को ज़ाहिर करने से तो दर्द का सहना ही अच्छा है
अपनी ही रुस्वाई होगी कुछ ना कहना ही अच्छा है
कौन है अपना इस बस्ती में किस्से दिलका भेद बताये
ओ हरजाई तेरे बारें में चुप रहना ही अच्छा है
किससे कहे कैसे ये कहे के तू सजना हरजाई है
किससे कहे कैसे ये कहे के तू सजना हरजाई है
तुझको तो कोई फ़र्क नही होनी अपनी रुसवाई है
तुझको जसबातों से क्या सजना
तुझको जसबातों से क्या तेरा जमीर तो सोया है
आँखें ही ना रोई है दिल भी तेरे प्यार मे रोया है
आँखें ही ना रोई है दिल भी तेरे प्यार मे रोया है
आँखों में उदासी छाई है होठों पे हसी का नाम नहीं
आँखों में उदासी छाई है होठों पे हसी का नाम नहीं
रातों में भी मुझको चैन नहीं दिन में भी मुझे आराम नहीं
है मौत से बत्तर ग़म तेरा दोज़फ़ की तरह है घर मेरा
आँगन में जुदाई के लम्हे बिखरे है गुलाबी शाम नहीं
खुशियो का तो अब कम नही बस चारों तरफ तन्हाई है
खुशियो का तो अब कम नही बस चारों तरफ तन्हाई है
हाय मार ही डाला क्यूँ ना था जी मौत से बुरी जुदाई है
तूने तेरे हाथो को सजना
तूने तेरे हाथो को मेरे खून से धोया है
आँखें ही ना रोई है दिल भी तेरे प्यार मे रोया है
आँखें ही ना रोई है दिल भी तेरे प्यार मे रोया है
दिल में रहके अपना कहके दिल में आग लगायी है
दिल में रहके अपना कहके दिल में आग लगायी है
उस्सने पराये घर में जाके अपनी सेज सजाई है
अब वो मेरे साथ नहीं है मेरा साथ निभाने को
मेरे आंसू साथ है मेरे उसके साथ खुदा हि है
कभी जो अपना कहती थी वो यारों आज पराई है
कभी जो अपना कहती थी वो यारों आज पराई है
हाय दिल लगाने की सज़ा क्या खूब मैने पाई है
अपने अश्कों से अपना सजना
अपने अश्कों से अपना खुद दामन मैने भिगोया है
आँखें ही ना रोई है दिल भी तेरे प्यार मे रोया है
आँखें ही ना रोई है दिल भी तेरे प्यार मे रोया है
हमने तेरी खातिर अपना सजना
हमने तेरी खातिर अपना चैन सुकून भी खोया है
आँखें ही ना रोई है दिल भी तेरे प्यार मे रोया है
आँखें ही ना रोई है दिल भी तेरे प्यार मे रोया है (सजना)
आँखें ही ना रोई है दिल भी तेरे प्यार मे रोया है (सजना)
आँखें ही ना रोई है दिल भी तेरे प्यार मे रोया है (सजना)
आँखें ही ना रोई है दिल भी तेरे प्यार मे रोया है (सजना)

Beliebteste Lieder von Altaf Raja

Andere Künstler von Traditional music