Ab Ke Baras Dua Hai

ALTAF RAJA, SURINDER SODHI

पिच्छले बरस यह डर था
पिच्छले बरस यह डर था
कही तू जुड़ा ना हो
पिच्छले बरस यह डर
था कही तू जुड़ा ना हो
अबके बरस दुआ है तेरा
सामना ना हो सामना ना हो

गुज़रे जिधर से तू
गुज़रे जिधर से तू वो
मेरा रास्ता ना हो
गुज़रे जिधर से तू वो
मेरा रास्ता ना हो
अबके बरस दुआ है तेरा
सामना ना हो सामना ना हो
अबके बरस दुआ है तेरा
सामना ना हो सामना ना हो

अच्छा मेरी वाफाओ
का तूने सिला दिया
यह क्या किया के खाक
मे मुझको मिला दिया
अच्छा मेरी वाफाओ
का तूने सिला दिया
यह क्या किया के खाक
मे मुझको मिला दिया
सूरमा समझ के गैर
को आँखो मे दी जगह
आँसू समझ के मुझको
नज़र से गिरा दिया
महबूब यू किसिका
महबूब यू किसिका
कोई बेवफा ना हो
महबूब यू किसिका
कोई बेवफा ना हो
अबके बरस दुआ है तेरा
सामना ना हो सामना ना हो

तेरे सितम की दास्तान
किसको सुनौउ मैं
तूने दिए जो जख्म
वो किसको दिखौ मैं
तेरे सितम की दास्तान
किसको सुनौउ मैं
तूने दिए जो जख्म
वो किसको दिखौ मैं
एब्ब आइसे मोड़ पर है
मेरी ज़िंदगी जहाँ
यह भी बहुत है अगर
तुझको भूल जौन मैं
जो मुझसे हुई आईसी
जो मुझसे हुई आईसी
किसीसे ख़ाता ना हो
जो मुझसे हुई आईसी
किसीसे ख़ाता ना हो
अबके बरस दुआ है तेरा
सामना ना हो सामना ना हो
अबके बरस दुआ है तेरा
सामना ना हो सामना ना हो

Beliebteste Lieder von Altaf Raja

Andere Künstler von Traditional music