Tum Tana Na Tana
तुम ताना नाना ताना
ये दिल हैं दीवाना
तुम ताना नाना ताना
ये दिल हैं दीवाना
तुम ताना नाना ताना
ये दिल हैं दीवाना
गीत ही इस जीवन का सूर हैं
गीत हैं प्रेम तराना
तुम ताना नाना ताना
ये दिल हैं दीवाना
तुम ताना नाना ताना
ये दिल हैं दीवाना
गीत ही इस जीवन का सूर हैं
गीत हैं प्रेम तराना
तुम ताना नाना ताना
ये दिल हैं दीवाना
तुम ताना नाना ताना
ये दिल हैं दीवाना
ये तेरी मेरी ज़िंदगी
सुरो में है ढली हुई
दुखो की पंचम
कभी सुखो की कभी रागिनी
ये तेरी मेरी ज़िंदगी
सुरो में है ढली हुई
दुखो की पंचम
कभी सुखो की कभी रागिनी
सात सुरो की इस सरगम
को देखो भूल ना जाना
तुम ताना नाना ताना
ये दिल हैं दीवाना
तुम ताना नाना ताना
ये दिल हैं दीवाना
ये रुत है बहार की
सुरो के सिंगार की
मधुर झंकार हैं
दिलो के इस तार की
ये रुत है बहार की
सुरो के सिंगार की
मधुर झंकार हैं
दिलो के इस तार की
इस मॅन में अनमोल रतन हैं
मॅन हैं अनमोल खजाना
तुम ताना नाना ताना
ये दिल हैं दीवाना
तुम ताना नाना ताना
ये दिल हैं दीवाना
ये ठुमरे की ताल हैं
कभी ये ख़याल हैं
अदा हैं आलम की
रागो का ये कमाल हैं
ये ठुमरे की ताल हैं
कभी ये ख़याल हैं
अदा हैं आलाप की रागो
का ये कमाल हैं
राग से जल बन साथी
अपने मॅन की अगन बजाना
तुम ताना नाना ताना
ये दिल हैं दीवाना
तुम ताना नाना ताना
ये दिल हैं दीवाना
गीत ही इस जीवन का सूर हैं
गीत हैं प्रेम तराना
तुम ताना नाना ताना
ये दिल हैं दीवाना
तुम ताना नाना ताना
ये दिल हैं दीवाना