Aaja Mere Paas Aaja

ANAND BAKSHI, RAHUL DEV BURMAN

ओ राजा आजा
आजा मेरे पास आजा
आजा मेरे पास आजा
रूप नगर की मैं रानी
प्रेम नगर का तू राजा
हो राजा हो राजा
आजा मेरे पास आजा
रूप नगर की मैं रानी
प्रेम नगर का तू राजा
हो राजा हो राजा
आजा मेरे पास आजा

हम्म धीरे से इस प्यासे दिल की
प्यास कुछ और बढ़ गयी हैं
या तोह कोई रोग लग गया हैं
या तुझसे आँख लड़ गयी हैं
नैनो से नैन मिला जा
नैनो से नैन मिला जा
रूप नगर की मैं रानी
प्रेम नगर का तू राजा
हो राजा हो राजा
आजा मेरे पास आजा

लगता है सारे बदन में
मीठा ज़हर चढ़ रहा
है कहना नहीं था यह तुझसे
कहना मगर पड रहा है
ऐसे में छोडके न जा
ऐसे में छोडके न जा
रूप नगर कि में रानी
प्रेम नगर का तू राजा
हो राजा हो राजा
आजा मेरे पास आजा हां

कुछ हो गया तोह तेरे
सर पे ये इलज़ाम होगा
मैं मर गयी तोह सबकी
लब पे तेरा नाम होगा
छुप जा इस दिल में समां जा
छुप जा इस दिल में समां जा
रूप नगर की मैं रानी
प्रेम नगर का तू राजा
हो राजा हो राजा
आजा मेरे पास आजा
आजा मेरे पास आजा
रूप नगर की मैं रानी
प्रेम नगर का तू राजा
हो राजा हो राजा
आजा मेरे पास आजा
आजा मेरे पास आजा हां

Wissenswertes über das Lied Aaja Mere Paas Aaja von Anuradha Paudwal

Wer hat das Lied “Aaja Mere Paas Aaja” von Anuradha Paudwal komponiert?
Das Lied “Aaja Mere Paas Aaja” von Anuradha Paudwal wurde von ANAND BAKSHI, RAHUL DEV BURMAN komponiert.

Beliebteste Lieder von Anuradha Paudwal

Andere Künstler von Film score