Choodi Bhi Zid Pe Aai Hai

Lalit Sen

चूड़ी भी जिद पे आयी है
पायल ने शोर मचाया हैं
चूड़ी भी जिद पे आई हैं
पायल ने शोर मचाया हैं
चूड़ी भी जिद पे आई हैं
पायल ने शोर मचाया हैं
अब तो आजा परदेसी सावन का महिना आया है
अब तो आजा परदेसी सावन का महिना आया है
चूड़ी भी जिद पे आई हैं
पायल ने शोर मचाया हैं
चूड़ी भी जिद पे आई हैं
पायल ने शोर मचाया हैं
अब तो आजा परदेसी सावन का महिना आया है
अब तो आजा परदेसी सावन का महिना आया है

बागों मैं पड़ गए झूले
पपीहा भी गाये पिया पिया
ओ बागों मैं पड़ गए झूले
पपीहा भी गाये पिया पिया
रुत की कीमत ना पहचानी तूने क्यों ये जुलुम किया
कभी बादल डराता है
कभी बिजलीने धमकाया है
कभी बादल डराता है
कभी बिजलीने धमकाया है
अब तो आजा परदेसी सावन का महिना आया है
अब तो आजा परदेसी सावन का महिना आया है

मैं भी बिलकुल नादां हु
एतबार किया जो हाथों पे
हो मैं भी बिलकुल नाद़ां हु
एतबार किया जो हाथों पे
बहलाते रहे पगले दिल को भोले बिसतरे यादों से
अब तुम वे तसल्ली दो मुझको
दिल आज बहूत घबराया हैं
अब तुम वे तसल्ली दो मुझको
दिल आज बहूत घबराया हैं
अब तो आजा परदेसी सावन का महिना आया है
अब तो आजा परदेसी सावन का महिना आया है
चूड़ी भी जिद पे आई हैं
पायल ने शोर मचाया हैं
चूड़ी भी जिद पे आई हैं
पायल ने शोर मचाया हैं
अब तो आजा परदेसी सावन का महिना आया है
अब तो आजा परदेसी सावन का महिना आया है
अब तो आजा परदेसी सावन का महिना आया है
अब तो आजा परदेसी सावन का महिना आया है

Wissenswertes über das Lied Choodi Bhi Zid Pe Aai Hai von Anuradha Paudwal

Wer hat das Lied “Choodi Bhi Zid Pe Aai Hai” von Anuradha Paudwal komponiert?
Das Lied “Choodi Bhi Zid Pe Aai Hai” von Anuradha Paudwal wurde von Lalit Sen komponiert.

Beliebteste Lieder von Anuradha Paudwal

Andere Künstler von Film score