शिव बाबा को याद कर
शिव बाबा को याद कर जी भर उसको प्यार कर
सांसो को आबाद करले मेरे मना
शिव बाबा को याद कर जी भर उसको प्यार कर
सांसो को आबाद करले मेरे मना
आया हे लेके झूमती बहारे
रिम झिम बरसती स्नेह की फुहारे
रंग निराला है रूप सलोना
दिल चाहे उससे जुदा कब ना होना
अब ना इंतज़ार कर बैठना हिम्मत हार कर
प्रभु का तू दीदार कर ले ये मेरे मना
शिव बाबा को याद कर जी भर उसको प्यार कर
सांसो को आबाद करले मेरे मना
यादो की लेहरो में जो लेहराये
एक अलौकिक सुख वो पाए
शुली को काँटा करदे कांटे को जूही
पर्वत को राही करदे राही को रुही
दिल ही दिल में बात कर मन में मुलाक़ात कर
खुद को तू आज़ाद करले ये मेरे मना
शिव बाबा को याद कर जी भर उसको प्यार कर
सांसो को आबाद करले मेरे मना
सांसो को आबाद करले मेरे मना
सांसो को आबाद करले मेरे मना
भगवान शिव कहते है की आनेवाले समय में
जहा सुख के साधन तेजी से बढ़ेंगे
वही हर मानव के अंदर अशांति और तनाव भी तेजीसे बढ़ेगा
इस कैसेट मैं प्रस्तुत ब्रह्मा कुमारी ईश्वरी विश्व विद्यालय द्वारा
संकलित मधुंर गीतोसे आपको उस शांति की एक झलक मिली होगी
जो राज योग को जीवन मैं उतारने से मिलती है
राज योग द्वारा अपने जीवन मैं स्थायी सुख शांति लाने के लिए
आप अपने निकट के किसी भी
ब्रह्मा कुमारी सेवा केंद्र से संपर्क करे