शिव बाबा को याद कर

Brahma Kumari

शिव बाबा को याद कर जी भर उसको प्यार कर
सांसो को आबाद करले मेरे मना
शिव बाबा को याद कर जी भर उसको प्यार कर
सांसो को आबाद करले मेरे मना

आया हे लेके झूमती बहारे
रिम झिम बरसती स्नेह की फुहारे
रंग निराला है रूप सलोना
दिल चाहे उससे जुदा कब ना होना
अब ना इंतज़ार कर बैठना हिम्मत हार कर
प्रभु का तू दीदार कर ले ये मेरे मना
शिव बाबा को याद कर जी भर उसको प्यार कर
सांसो को आबाद करले मेरे मना

यादो की लेहरो में जो लेहराये
एक अलौकिक सुख वो पाए
शुली को काँटा करदे कांटे को जूही
पर्वत को राही करदे राही को रुही
दिल ही दिल में बात कर मन में मुलाक़ात कर
खुद को तू आज़ाद करले ये मेरे मना
शिव बाबा को याद कर जी भर उसको प्यार कर
सांसो को आबाद करले मेरे मना
सांसो को आबाद करले मेरे मना
सांसो को आबाद करले मेरे मना

भगवान शिव कहते है की आनेवाले समय में
जहा सुख के साधन तेजी से बढ़ेंगे
वही हर मानव के अंदर अशांति और तनाव भी तेजीसे बढ़ेगा
इस कैसेट मैं प्रस्तुत ब्रह्मा कुमारी ईश्वरी विश्व विद्यालय द्वारा
संकलित मधुंर गीतोसे आपको उस शांति की एक झलक मिली होगी
जो राज योग को जीवन मैं उतारने से मिलती है
राज योग द्वारा अपने जीवन मैं स्थायी सुख शांति लाने के लिए
आप अपने निकट के किसी भी
ब्रह्मा कुमारी सेवा केंद्र से संपर्क करे

Wissenswertes über das Lied शिव बाबा को याद कर von Anuradha Paudwal

Wer hat das Lied “शिव बाबा को याद कर” von Anuradha Paudwal komponiert?
Das Lied “शिव बाबा को याद कर” von Anuradha Paudwal wurde von Brahma Kumari komponiert.

Beliebteste Lieder von Anuradha Paudwal

Andere Künstler von Film score